18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो भाइयों को मारी गोली, दोनों की मौत – देखें जबलपुर न्यूज बुलेटिन

जबलपुर कटनी नरसिंहपुर की खबरों के लिए लॉग इन करें पत्रिका डॉट कॉम  

3 min read
Google source verification
firing

latest news in hindi 6 september 2017 madhya pradesh india

जबलपुर. पाटन गोलीकांड में दूसरे घायल की मौत, परिजन ने शव रखकर घेरा थाना
नहर तोडऩे के विवाद पर पाटन के खैरी गांव में १६ अगस्त को हुई गोलीबारी में घायल दूसरे युवक ने भी सोमवार को दम तोड़ दिया। इससे नाराज परिजनों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। ग्राम खैरी निवासी राजपाल लोधी (३०) भाई देवी सिंह लोधी, देवेन्द्र सिंह व कल्लू सिंंह लोधी के साथ १६ अगस्त की सुबह खेत गया था। खेत में पानी नहीं होने पर राजपाल व उसके भाइयों ने नहर तोड़ दी। इसकी सूचना पर गांव का ही महेन्द्र लोधी भाई दुर्गेश के साथ वहां पहुंचा। उसने राजपाल व उसके भाइयों से आपत्ति की। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बाद में महेन्द्र और दुर्गेश १२ बोर की बंदूक लेकर आए जबकि सुमित रायफल व अन्य आरोपित लाठी लिए हुए थे। सभी ने राजपाल व देवी सिंह पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से राजपाल की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन गंभीर रूप से घायल देवी सिंह को अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर उसे भर्ती कर लिया गया, जहां सोमवार रात उसकी मौत हो गई। पीएम के बाद मंगलवार को देवी सिंह का शव घर ले जाया गया।
---------------------------
स्वाइन फ्लू से एक की मौत, तीन और पॉजिटिव, मेडिकल में चल रहा इलाज
स्वाइन फ्लू से नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को एक मरीज की मौत हो गई। ५३ वर्ष का मरीज दमोह जिले में नगर पालिका का कर्मचारी था। स्वाइन फ्लू के संक्रमण से आए दिन मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में मंगलवार को आठवीं मौत हुई। २७ मरीजों की रिपोर्ट स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आई है। उधर, जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों में स्वाइन फ्लू के वायरस एच१ एन १ का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज में हर दिन की रिपोर्ट में लोग स्वाइन फ्लू पॉजिटिव निकल रहे हैं। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती ७ संदिग्ध मरीजों की सेम्पल जांच में मंगलवार को तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
---------------------
युकां कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, एसपी को सौंपा ज्ञापन
ट्रैफिक थाने के सिपाही से अभद्रता करने व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में जेल में बंद युवक कांग्रेस नेता के समर्थन में कांग्रेस और युवक कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर एसपी शशिकांत शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, पूर्व विधायक लखन घनघोरिया, विधायक तरुण भनोत व सौरभ नाटी शर्मा के साथ आए कार्यकर्ताओं ने एसपी से कहा कि पुुलिस द्वारा लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष शशांक दुबे पर की गई कार्रवाई गलत है।


----------------------------------
भादों में पानी को तरसीं नर्मदा माई, आचमन लायक जलराशि तक नहीं, जीवनदायनी का आंचल गंदगी और चोई से सना
सदानीरा मां नर्मदा भादों में ही पानी को 'तरसÓ रही हैं। बरगी डैम से महीने भर से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। हालत ये है कि ग्वारीघाट सहित सभी तटों पर नाममात्र का पानी है। नदी की तली में नालों की गंदगी, प्लॉस्टिक कचरा व चोई उसे दलदल में तब्दील कर चुके हैं। बुधवार से पितृपक्ष शुरू हो रहा है। ग्वारीघाट में बड़ी संख्या में लोग पितरों को तर्पण के लिए पहुंचते हैं, लेकिन वहां आचमन लायक भी पानी नहीं है। इसे लेकर न तो शहरवासी नई पहल कर रहे हैं और न जनप्रतिनिधि या प्रशासन का मौन टूट रहा है। कम बारिश के चलते इस बार बरगी डैम में ४१८ मीटर जलस्तर बचा है। कम बारिश को देखते हुए बरगी डैम प्रशासन ने महीने भर से नर्मदा में पानी छोडऩा बंद कर दिया है।
------------------------------
अनन्त चतुर्दशी मंगलवार को गणपति बप्पा की विदाई में संस्कारधानी के भक्त झूम उठे। सुर्योदय से ही प्रमुख मार्गों में भक्तिमय गीतों पर थिरकते हुए युवा विसर्जन कुंड पहुंचने लगे। दिन में धूप और गर्मी भी युवाओं का उत्साह कम न कर सकी। विसर्जन कुंड भटौली और तिलवाराघाट में मेला जैसा नजारा दिखा। कुंड के पास विधिवत पूजन और आरती कर श्रद्धालुओं ने विसर्जन किया। रजिस्ट्रेशन के बाद भक्तों को अपनी बारी की प्रतीक्षा करनी पड़ी। जबकि ढोल नगाड़े की धुन माहौल को उत्सवमयी बनाती रही। पहले दिन दोनों बड़े कुंड में ६ हजार छोटी और समितियों के द्वारा स्थापित ३ सौ से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया। शाम को चल समारोह में शामिल श्रीगणेश ने सभी का मनमोहा। नए परिधान में आई बैंड पार्टी की टीम सुमधुर संगीत की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।
--------------------------
पितरों की आत्मा को शांति प्रदान करने को करेंगे तर्पण
भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा आज से पितृ पक्ष प्रारंभ हो रहे हैं। नर्मदा तीर्थ में लोग दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण करेंगे। पितरों के तर्पण के साथ लोग मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना भी करते हैं। ज्योतिर्विद आचार्य डॉ. सत्येन्द्र स्वरूप शास्त्री के अनुसार स्नान दान पूर्णिमा मंगलवार दोपहर ११.़४३ बजे से ली लग गई है। इसे पितर मिलौनी पूर्णिमा भी कहा जाता है। उदया तिथि के कारण बुधवार से १४ दिन तर्पण किया जाएगा। १९ सितम्बर को पितृ अमावस्या अमावस्या को एेसे सभी लोग तर्पण करेंगे जिन्हें श्राद्ध की तिथि ज्ञात नहीं है। स्त्री पूर्वज में जिनकी तिथि ज्ञात नहीं है वे नवमी को तर्पण करते हैं।

ये भी पढ़ें

image