
लोकसभा चुनाव
जबलपुर। लोकसभा चुनाव अगले माह जरूर है, लेकिन लोगों के बीच चुनावी चर्चा अभी से शुरू हो चुकी है। सिटी यंगस्टर्स को लोकसभा चुनाव के लिए अपने सांसद से जुड़ी बातों को भी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। सांसद की उपलब्धियों को गिना रहा है, तो कोई कमेंट के रूप में उनकी खामियों को शेयर कर रहा है। कुल मिलाकर इन दिनों चुनावी चर्चा का विषय सडक़ से लेकर सोशल मीडिया तक छाया हुआ है।
अभिव्यक्ति का माध्यम
सोशल मीडिया यंू तो हमेशा से ही लोगों के लिए अभिव्यक्ति का माध्यम रहा है, लेकिन इन दिनों यह चुनावी चर्चा का अड्डा बन चुका है। अलग-अलग पोस्ट के माध्यम से यूजर्स लोगों ने उनका मनपसंद सांसद जान रहे हैं। इसके साथ ही फेसबुक पर इस बात भी कई पोस्ट नजर आ रही है कि विगत सालों में सांसद द्वारा कितना संतोषजनक कार्य किया गया है।
वोटिंग के लिए प्रेरित
सोशल मीडिया के माध्यम से अब लोगों को मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। वर्तमान में ही कई ऐसे युवा हैं जो कि वोट देने से वंछित रह जाते हैं। ऐसे में ज्यादातर यूजर्स युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का काम भी कर रहे हैं। इसके साथ ही मतदान की ताकत को बयां करने का काम भी किया जा रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों कई ऐसे जोक्स और वीडियोज शेयर और वायरल हो रहे हैं जो युवाओं को वोटिंग की महत्ता समझा रहे हैं।
सडक़ों पर भी छाया
चुनाव का खुमार सिर्फ वर्चुअल वल्र्ड में ही नहीं, बल्कि शहर की सडक़ों और चौराहों पर भी नजर आ रहा है। होर्डिंग्स के जरिए जिला निर्वाचन अधिकारी के हवाले से लोगों को आगामी चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसमें कई तरह के कार्टून कैरेक्टर सबसे पहले वोट दो के कॉन्सेप्ट के साथ लोगों को मोटिवेट कर रहे हैं।
Published on:
28 Mar 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
