19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट सिटी: पाइपलाइनों का लीकेज कर रहा बीमार

जबलपुर की जनता शुद्ध पानी पीने को मोहताज है। यहां बड़ी आबादी को नलकूप व हैंडपंपों का पानी सप्लाई किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

mukesh gaur

Dec 19, 2016

pipeline

pipeline

जबलपुर. स्मार्ट सिटी बनने जा रहे जबलपुर की जनता शुद्ध पानी पीने को मोहताज है। यहां बड़ी आबादी को नलकूप व हैंडपंपों का पानी सप्लाई किया जा रहा है। वहीं नालों के भीतर से गुजरी पाइप लाइनें दूषित पानी उगल रही हैं। इससे बड़ी संख्या में लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं।

नालों के भीतर से गुजरी पाइप लाइनों के माध्यम से कई कॉलोनियों/बस्तियों में पहुंच रहे दूषित पानी की शिकायतें लगातार निगम प्रशासन को की जा रही है। जल विभाग के अधिकारी शिकायतों को अनसुना कर रहे हैं। अधारताल के रामनगर, गोहलपुर, अमखेरा, रजा चौक, मोहरिया, दमोहनाका सहित कई क्षेत्रों में नल गंदा पानी उगल रहे हैं। दमोहनाका क्षेत्र में तो स्थिति यह है कि एक हॉस्पिटल का नाले में छोड़ा जा रहा मेडिकल वेस्ट नाले के भीतर से गुजरी पाइप लाइन के लीकेज/सीपेज में समा रहा है। रांझी में भी दूषित पानी 45 एमएलडी क्षमता वाले रांझी जलशोधन संयंत्र का पानी भी पाइप लाइनों के लीकेज/सीपेज के चलते दूषित होकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इस जलशोधन संयंत्र का 5 एलएलडी पानी रोजाना लीकेज/सीपेज के कारण बर्बाद हो रहा है। सप्लाई बंद रहने के दौरान गंदगी लाइनों में समा रही है।

20 एमएलडी पानी सीधे घरों में
शहर में रोजाना 20 एमएलडी पानी बिना जल शोधन संयंत्र तक पहुंचे सीधे घरों तक पहुंच रहा है। नलकूप व हैंडपंपों के पानी से 15 टंकियां भरी जा रही हैं। शहर में निगम के 850 नलकूप व 2100 हैंडपंप बताए जा रहे हैं। 15 टंकियों के पानी की शुद्धता सवालों के घेरे में है। न ही इस पानी को एलम से साफ किया जा रहा है और न ही लाइम का इस्तेमाल हो रहा है।

नाले से गुजर रही पाइप लाइन
रामनगर में एलएण्डटी नाले के भीतर से
गोहलपुर-अमखेरा रोड
रजा चौक से मोहरिया रोड
मंसूरी बारातघर के पास गोहलपुर
दमोहनाका मेट्रो हॉस्पिटल के पास

जलशोधन संयंत्रों की क्षमता
21 एमएलडी भोंगाद्वार जल शोधन संयंत्र की क्षमता
45 एमएलडी रांझी जलशोधन संयंत्र की क्षमता
90 एमएलडी क्षमता के ललपुर में दो जलशोधन संयंत्र
60 एमएलडी रमनगरा से सप्लाई


अफसरों को निर्देश
जहां-जहां नालों के भीतर पाइप लाइन गुजरी हैं, उनके लीकेज/सीपेज में तत्काल सुधार तथा पाइप लाइनों को बदलने के निर्देश अफसरों को दिए गए हैं।
श्रीराम शुक्ला, जल प्रभारी, नगर निगम

गोहलपुर, अमखेरा, मोहरिया, रामनगर आदि क्षेत्र सहित हमारे वार्ड में नालों के भीतर से गुजरी पाइप लाइन में गंदगी समा रही है। यह गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इससे लोग बीमार हो रहे हैं।
ताहिर अली, पार्षद

निगम के अफसर स्मार्ट सिटी का हल्ला मचाने में जुटे हैं, उन्हें लोगों की परेशानी नहीं दिख रही। दूषित पानी पीकर लोग बीमार पड़ रहे हैं। अफसर गंभीरता से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
राजेश सोनकर, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें

image