नालों के भीतर से गुजरी पाइप लाइनों के माध्यम से कई कॉलोनियों/बस्तियों में पहुंच रहे दूषित पानी की शिकायतें लगातार निगम प्रशासन को की जा रही है। जल विभाग के अधिकारी शिकायतों को अनसुना कर रहे हैं। अधारताल के रामनगर, गोहलपुर, अमखेरा, रजा चौक, मोहरिया, दमोहनाका सहित कई क्षेत्रों में नल गंदा पानी उगल रहे हैं। दमोहनाका क्षेत्र में तो स्थिति यह है कि एक हॉस्पिटल का नाले में छोड़ा जा रहा मेडिकल वेस्ट नाले के भीतर से गुजरी पाइप लाइन के लीकेज/सीपेज में समा रहा है। रांझी में भी दूषित पानी 45 एमएलडी क्षमता वाले रांझी जलशोधन संयंत्र का पानी भी पाइप लाइनों के लीकेज/सीपेज के चलते दूषित होकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इस जलशोधन संयंत्र का 5 एलएलडी पानी रोजाना लीकेज/सीपेज के कारण बर्बाद हो रहा है। सप्लाई बंद रहने के दौरान गंदगी लाइनों में समा रही है।