
सावधान! शराब पीने वालों को हो रही कोढ़ की बीमारी, यहां सामने आए मामले
जबलपुर। गांव में देसी शराब दुकान से दो सगे भाइयों ने शराब लेकर पी। शराब पीने के बाद छोटे भाई की पीठ में फफोले निकल आए और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई, वहीं बड़े भाई की हालत गंभीर है। घटना सिहोरा थाने के पोंड़ी गांव में रविवार शाम की है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामला जांच में लिया है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से कोढ़ होता है, ठीक उसी प्रकार के फोले पड़े हैं। ऐसे में शराब की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
news fact-
सिहोरा थाना के पोंड़ी गांव की घटना, पुलिस जांच में जुटी
शराब पीते ही युवक के शरीर में पड़े फफोले, मौत, भाई गंभीर
पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक पोंडी भटिया कॉलोनी निवासी बबलू कोल (36) बड़े भाई भूरा कोल (40) के साथ दोपहर में गांव स्थित देशी शराब दुकान में पहुंचे। दोनों ने दुकान से कुछ ही दूरी पर एक खेत में बैठकर शराब पी। करीब दो घंटे बाद शाम पांच बजे खेत में बबलू की मौत हो गई, वहीं भूरा करीब एक किलोमीटर दूर बहोशी की हालत में उल्टियां करते हुए मिला। बबलू के चाचा का लडक़ा मुन्नालाल कोल (35) जब काम से वापस लौटा तो गांव के लोगों ने बबलू की मौत की जानकारी दी। मुन्नालाल ने घटना की सूचना सिहोरा पुलिस को दी।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा की बबलू खेत में मुंह के बल पड़ा था। शव की जांच करने पर मृतक की पीठ में फफोले के निशान थे। मृतक के पुत्र वीरेंद्र कोल, बहनोई काशीराम कोल ने आरोप लगाया है कि शराब के रिएक्शन के कारण बबलू की मौत हुई है, वहीं बड़े भाई भूरा की हालत गंभीर है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को युवक की मौत का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवाया है।
युवक की मौत शराब के रिएक्शन से हुई है या अन्य किसी कारणों से इसका पता नहीं चला सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
- प्रियंका भट्ट, एसआई, थाना सिहोरा
Published on:
16 Jul 2018 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
