17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंबे इंतजार के बाद हुई झमाझम बारिश, शहर में जलजमाव से चलना दूभर

-घरों में पूजा स्थल तक पहुंचा बारिश का पानी

less than 1 minute read
Google source verification
भारी बारिश से जलजमाव

भारी बारिश से जलजमाव

जबलपुर. लंबी प्रतीक्षा के बाद इंद्र मेहरबान हुए और झमझमा बारिश हुई। बारिश से शहरियों को गर्मी और उमस से तो राहत मिली पर जलजमाव से लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई। घरों के भीतर कमरे में भी जलभराव हो जाने से लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। निचले इलाकों में रहने वालों के लिए शामत ही आ गई। मौसम विभाग ने सोमवार को जिले में भारी बारिश के अलर्ट जारी किया है। वहीं संभाग के मंडला, बालाघाट, डिंडौरी में अति भारी बारिश व छिंदवाड़ा में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

केंद्रीय मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में दक्षिण झारखंड के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका है, जिसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर विस्थापित होते हुए अगले 24 घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना है। मानसून द्रोणिका पट्टी बीकानेर, अजमेर, ग्वालियर से सतना होते हुए पश्चिम बंगाल के मिदनापुर व पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इसी के साथ एक और चक्रवात दक्षिण पंजाब व मेघालय के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक और दक्षिण गुजरात के ऊपर समुद्र तल से 2.1 किलोमीटर व 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है।