17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MRP से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर चला प्रशासन का डंडा

-महीने भर में ही एक दर्जन से ज्यादा शराब दुकानों को जारी हो चुका नोटिस

less than 1 minute read
Google source verification
शराब की दुकानों पर मनमाना दाम

शराब की दुकानों पर मनमाना दाम

जबलपुर. शराब के दुकानदारों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। ऐसी शिकायतों के बढ़ते क्रम के बीच प्रशासन ने उपभोक्ताओं को लूटने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि महीने भर में एक दर्जन से ज्यादा दुकानदारों को नोटिस भेजा गया है। आबकारी विभाग ने चेतावनी दी है कि जारी नोटिस का माकूल जवाब न देने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल ये आम शिकायत होती जा रही थी कि शराब दुकानदार लोगों के तय दाम से ज्यादा वसूल रहे हैं। बढ़ती शिकायत के मद्देनजर आबकारी विभाग ने ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध नोटिस जारी करना शुरू किया है। बात दरअसल यह है कि जिले का शराब सिंडीकेट आस-पास के जिलों से कम दाम पर शराब की तस्करी करता है, फिर उसे मनमाने दाम पर जिले में बेच रहा है। इसे लेकर पिछले दिनों शराब सिंडीकेट के बीच विवाद की खबर भी सामने आ चुकी है।

आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नरसिंहपुर और दमोह जिलों से जबलपुर जिले तक विदेशी शराब की सप्लाई हो रही है। इसे पकड़ा भी जा चुका है। इन जिलों में जबलपुर की तुलना में कम दाम पर शराब मिलती है। वहां से सप्लाई के बाद यहां एक पेटी पर 2 से 4 हजार रुपये की बचत हो जाती है।

जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग, नवंबर में एक दर्जन शराब दुकानों के नाम नोटिस जारी कर चुका है। हालांकि इसका कोई असर नहीं हुआ क्योंकि किसी दुकानदार के विरुद्ध अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो सकी है।ऐसे में अब दिसंबर में भी अब तक पांच दुकानों को नोटिस भेजा जा चुका है।