27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर, ये दुकानें बंद, लाइसेंस भी निलम्बित

शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर, ये दुकानें बंद, लाइसेंस भी निलम्बित  

less than 1 minute read
Google source verification
liquer.png

liquor lovers Bad news

जबलपुर। शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। मनमाने दामों पर खरीदने वाले और तय कीमत से ज्यादा में बेचने वाली दुकानों के खिलाफ सरकार जमकर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। जिसमें शराब दुकानों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार जिले में शराब की दुकानों में अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा की कीमत पर बिक्री पर लगाम नहीं लग पा रही है। आए दिन इसकी शिकायतें आबकारी विभाग को मिल रही हैं। विभाग के राज्य एवं जिला स्तरीय उडऩदस्ता की टीम ने शराब दुकानों की जांच की, तो इसमें आठ में पाया गया कि ग्राहकों से ज्यादा राशि वसूली गई। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इन दुकानों का लाइसेंस पांच जनवरी के लिए निलम्बित कर दिया है। इसमें एक देशी एवं सात विदेशी शराब दुकानें हैं।

उडऩदस्ता ने पकड़ी गड़बड़ी, आठ शराब दुकानों का लाइसेंस निलम्बित

सहायक आबकारी आयुक्त एसएन दुबे ने बताया कि जिले की जिन आठ दुकानों का लाइसेंस पांच जनवरी को निलम्बित किया गया है। इन दुकानों में अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा कीमत पर शराब की बिक्री करते हुए पाया गया है। जिन दुकानों का एक दिन का लाइसेंस निलम्बित किया गया है, उनमें देशी शराब दुकान गढ़ा, विदेशी मदिरा दुकान महानद्दा, विदेशी शराब दुकान मदन महल, विदेशी शराब दुकान शारदा चौक, विदेशी शराब दुकान सिहोरा, विदेशी शराब दुकान क्षेत्रीय बस स्टैंड, विदेशी शराब दुकान गणेश चौक तथा वीकल मोड़ तिराहा रांझी की विदेशी शराब दुकान शामिल है।