
अवैध शराब संग तस्कर गिरफ्तार
जबलपुर. बरगी पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली जब उसने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 36 पेटी देसी शराब, एक वैगनार कार बरामद किया। सारी सामग्री पुलिस ने जब्त कर ली है। जब्त शराब की कीमत दो लाख रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस के मुताबिक उसे बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति वैगनार कार से बड़ी मात्रा में देसी शराब सिवनी से ला रहा है। सूचना के आधआर पर एनएच 34 रोड ग्राम कालादेही रोड के पास प्रकाश ढाबा के सामने नाकाबंदी की गई। कुछ ही देर में पुलिस को धूमा की ओर से एक बैगनार कार आती दिखी। पुलिस केा देखकर चालक कार को तेजी से भगाने लगा जिसका पीछा कर रोका गया। कार का चालक कार रोककर भागने लगा लेकिन पुलिस की जबरदस्त घेरेबंदी के कारण वह अपने मकसद में कामयाब न हो सका।
पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पूछतछ की तो चालक ने अपना नाम वीरेन्द्र सिंह ठाकुर (उम्र 32 वर्ष) निवासी राम मंदिर के पीछे बेदीनगर थाना गढ़ा बताया। इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली जिसमें पीछे वाली सीट पर देसी शराब के 36 कार्टून में 1800 क्वार्टर देसी शराब मिली। इसकी कीमती कीमती 2 लाख रूपये की आंकी गई है।
पुलिस की पूछताछ में वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला सिवनी, बरघाट की देशी शराब दुकान से 36 पेटी देशी खरीद कर सिवनी, धूमा होते हुए जबलपुर पहुंचे हैं। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार करने के साथ ही सारा माल जब्त कर लिया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक विजय कुमार धुर्वे, आरक्षक विशन सनोडिया, विशाल श्रीवास्तव, बसंत मेहरा, विपुल सिंह आदि शामिल रहे।
Published on:
07 Jan 2021 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
