
जबलपुर, चेरीताल के पारस कॉलोनी इलाके में खड़ी एक एसयूवी कार में पहले तो नकाबपोश ने पेट्रोल डाला और फिर उसमें आग लगा दी। वारदात शुक्रवार देर रात हुई। शनिवार को मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी का पता लगाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि पारस कॉलोनी निवासी रीतेश अग्रवाल मप्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव है। उन्होंने रोजाना की तरह अपनी एसयूवी कार एमपी 20 सीडी 7755 शुक्रवार रात घर के बाहर खड़ी की। जिसके बाद वे घर में जाकर सो गए। देर रात लगभग तीन बजे रीतेश के घर के सामने की गली से एक नकाबपोश उनकी कार के पास पहुंचा। वह पैदल था। उसने पहले तो कार में पेट्रोल डाला और फिर माचिस लगा दी, जिस कारण कार में चंद पलों में आग भड़क गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। बाहर धुआं उठता देख अग्रवाल और उनके परिजनो की नींद खुली। वे बाहर निकले और कार में लगी आग पर पानी डालकर बुझाया। पहले तो सभी ने समझा कि शार्ट सर्किट या किसी अन्य वजह से दुर्घटना हुई, लेकिन जब वहां के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, तो पूरी वारदात साफ हो गई। पुलिस ने आरोपी पर आगजनी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Published on:
18 Feb 2023 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
