
bus
जबलपुर। आइएसबीटी बनने के बाद वाहनों की मरम्मत लेकर निजी बस ऑपरेटर रहवासी क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे हैं। इससे उन जगहों का यातायात प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही भारी भरकम बसों के सतत आवागमन से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। क्षेत्र में शांति भंग होने के साथ यहां की सड़कें चौपट हो रही है।
सुगम और व्यविस्थत यातायात के लिए प्रशासन ने ढाई करोड़ की लागत से आइएसबीटी बनाया है ताकि एक ही जगह से विभिन्न जिलों, राज्यों सहित स्थानीय बसों का परिचालन हो सके और शहर में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। प्रशासन के मुताबिक आइएसबीटी से इन वाहनों को सीधे बायपास होते हुए गंतव्य के लिए रवाना किया जाना तय है लेकिन यह निजी बस ऑपरेटरों को रास नहीं आया और वे कुछ ही इस रूट पर चल सके ओर उसके बाद वे रहवासी कॉलोनियों के भीतर से वाहन पुराने बस स्टैंड पर लाने लगे।
ये रहा नजारा
●बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1279 शाम को लिंक रोड की ओर से कछपुरा पहुंची थी। बस की रफ्तार से ब्रिज की ओर से आने वाले वाहन थम गए थे।
●बस क्रमांक एपी 20 पीए 1273 लिंक रोड से आदर्श कॉलोनी की ओर जा रही थी। बस की वजह से अन्य वाहन मार्ग में रेंग रहे थे। दो पहिया वाहन टकराते बचे।
●बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0397 लिंक रोड से ब्रिज के पास खड़ी हुई। इस जगह पर उसमें सवारियां बिठाई जा रही थी। इससे यहां अन्य वाहन थम गए थे।
बनाया रूट
पुराना बस स्टैंड, लिंक रोड, कछपुरा, आदर्श कॉलोनी, एमआर-4, विजयनगर होते हुए आईएसबीटी और इसी मार्ग से बसें वापस आ रही हैं।
आइएसबीटी से बसें रूट से ही रवाना की जा रही है। कुछ बसें जरूर मरम्मत के लिए आती हैं। यदि ये बसें रहवासी क्षेत्रों से आ जा रही है तो कार्रवाई की जाएगी।
- प्रदीप शेंडे, एएसपी, यातायात
Published on:
08 Mar 2024 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
