
Lok Sabha election ... sitting at home, getting money
जबलपुर, लोकसभा चुनाव का दौर है, इस दौरान प्रदेश के लोग मालामाल हो रहे हैं। किसी को मोबाइल के जरिए रकम मिल रही है, तो किसी को लैपटॉप या डेस्कटॉप के जरिए। यह रकम सीधे प्रदेश के लोगों के एकाउंट में पहुंच रही है। प्रदेश में लगभग ३३ प्रतिशत एेसे लोग हैं, जिन्हें यह रकम मिल रही है। आखिर क्या है इस रकम के मिलने का माजरा और क्यों चुनाव के दौरान मिल रही है यह रकम हम बाताते हैं
प्रदेश में इन दिनों बिजली उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाइन बिल पेमेंट किया जा रहा है, जिसके बदले में विद्युत कंपनियों द्वारा उन्हें कैशबैक दिया जा रहा है।
ऑन लाइन बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं का ग्राफ फरवरी २०१९ में ३३ प्रतिशत से अधिक पहुंच गया है। जबकि पूरे देश में ऑनलाइन बिल भुगतान करने वालों का आंकड़ा महज २२ प्रतिशत है। एेसे में यह कहा जा सकता है कि देश के औसत के मुकाबले प्रदेश में अधिक लोग ऑनलाइन माध्यमों के जरिए बिजली बिल जमा कर रहे हैं। इस पूरे मामले में जबलपुर ने पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष लगभग दस प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हासिल की है।
नोटबंदी के बाद बढ़ा ग्राफ
नोटबंदी के बाद प्रदेश में ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी थी। नियामक आयोग एेसे घरेलू उपभोक्ताओं को पांच से लेकर २० रुपए तक छूट भी देता है। वित्तीय वर्ष २०१७-१८ के पहले महीने में १४.४१ प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन बिजली बिल जमा किए। वित्तीय वर्ष २०१६-१७ में ११.१३ उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन बिल जमा किए, जबकि वर्ष २०१७-१८ में केवल १३.६४ उपभोक्ता ही ऑनलाइन बिल जमा करने वालों में शामिल हो सके। वहीं वर्ष २०१८-१९ में लगभग ३३.२ उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन बिल जमा किया।
नहीं लिया जा रहा अतिरिक्त चार्ज
ऑनलाइन बिल जमा करने में जहां कियोस्क सेंटर्स द्वारा अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जा रहा, वहीं विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए उपभोक्ताओं को कैशबैक का ऑफर भी मिल रहा है, यही कारण है कि इसका ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।
वर्जन
पिछले कुछ समय में प्रदेश समेत शहर में ऑनलाइन बिल पेमेंट करने वाले उपभोक्ताओं का ग्राफ बढ़ा है।
प्रकाश दुबे, चीफ इंजीनियर, जबलपुर संभाग, मप्रपूक्षेविविकं
ऑनलाइन के लिए इन माध्यमों का उपयोग
मोबाइल एप, नेट बैंकिंग, पीओएस मशीन, भीम एप, पेटीएम, मोबीक्विक, स्मार्ट बिजली एप समेत अन्य मोबाइल एप्लीकेशन
स्थिति देश से शहर तक
देश में:- २२.०१ प्रतिशत
प्रदेश में:- ३३.२ प्रतिशत
डिस्कॉम में:- २८.०३ प्रतिशत
शहर में:- २२.२ प्रतिशत
ऑनलाइन पेंमेंट करने वाले टॉप फाइव सेंटर
बीना इटावा-४९.८३
श्रीहिंद फतेहगढ़ साहेब-४९.४७
सीधी-४९.१६
बिलारा-४९.१३
अबरोहा-४९.१२
इस तरह आंकड़ों से समझें
वितरण कम्पनी-वर्ष २०१७-१८-वर्ष २०१६-१७-वर्ष २०१८-१९
पूर्व कम्पनी-१५.९ प्रतिशत-१५.२५ प्रतिशत-१३.४५ प्रतिशत-२८.३ प्रतिशत
पश्चिम कम्पनी-१८.४१ प्रतिशत-१६.३२ प्रतिशत-११.६३ प्रतिशत-३१.०९ प्रतिशत
शहर व वित्तीय वर्ष में आंकड़ा
शहर-वर्ष २०१७-१८-वर्ष २०१८-१९ फरवरी
भोपाल-१०.९ प्रतिशत- ४८.९ प्रतिशत
जबलपुर-१२.२ प्रतिशत- २२.२ प्रतिशत
इंदौर-२०.५१ प्रतिशत-३३.९ प्रतिशत
उज्जैन-९.४ प्रतिशत-१४.५४ प्रतिशत
(आंकड़े व वित्तीय वर्ष में)
Published on:
13 Apr 2019 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
