
Private School loot
जबलपुर . स्कूल-दुकानदारों की फिक्सिंग के खेल में अभिभावक किस कदर लुट रहे हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निजी स्कूलों में 8-10 वीं कक्षा में लगाई जा रही कुछ किताबें मेडिकल इंजीनियरिंग की किताबों से महंगी हैं। कमीशन के खेल में अभिभावक लुट रहे हैं। छोटी कक्षाओं में कई ऐसी किताबें स्कूल संचालित कर रहे हैं जिनकी कीमत 550 से 650 रुपए तक है।
#PrivateSchool 9वीं की किताब 640 तो 8वीं की 630 रुपए की
कई गुनी सस्ती किताबें बाजार में
एमबीबीएस में लगने वाल हॅयूमन एनॉटामी की किताब की कीमत मात्र 150 रुपए है तो वहीं हॅमूमन एम्ब्रियोलॉजी की किताब की कीमत 250 रुपए की है। इसी तरह इंजीनियरिंग में एल्गोरिथ्म, बॉयोटैक्नोलॉजी, इंजीनियंरिग फिजिक्स जैसे विषयों की किताबें 200 रुपए कीमत के अंदर बजार में उपलब्ध है। ऐसे में स्कूलों में छोटी छोटी कक्षाओं में लगाई जा रही साधारण पढ़ाई की किताबों के मूल्य कई गुने ज्यादा होना हर किसी को परेशानी में डाल रहा है। इससे अभिभावक परेशान हैं।
केस 1
स्टेम फील्ड स्कूल द्वारा कक्षा 9 वीं में आईटी और स्किल एजुकेशन के नाम से किताब को लगाया गया है। इस किताब की कीमत 640 रुपए निर्धारित है। इसी तरह कम्प्रीहेसिंव फंक्शनल इंग्लिश ग्रामर की किताब की कीमत 569 रुपए है। जबकि बाजार में इसी से मिलती जुलती किताबें 200 से 250 रुपए में आसानी से उपलब्ध है।
केस 2
दिल्ली पब्लिक स्कूल ने कक्षा आठ में साइंस की किताब को लगाया है। यह किताब यूरेका प्लस साइंस के नाम से है। इसकी कीमत 630 रुपए है। इसी तरह एक अन्य किताब फुट प्रिंट एसएसटी की कीमत 605 रुपए है। इन किताबों को देखकर अभिभावक हैरान हैं कि इसमें ऐसा क्या है कि इसकी कीमत इतनी भारी भरकम रखी गई है।
केस 3
लिटल वर्ल्ड तिलवारा स्कूल में कक्षा एक में क्रिस्टल क्यूरेटेड इंट्रीगेट्रेड सेमेस्टर सीरिजवर्ल्ड के नाम से 530 रुपए की एक किताब लगाई गई है। इसी तरह हिंदी पाठमाला किताब की कीमत 400 रुपए है। चंद पन्नों की हिंदी की इस किताब को देखकर अभिभावक हैरान है।
केस 4
क्राइस्ट चर्च गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा तीन में हिंदी पाठमाला की एक किताब की कीमत 475 रुपए है। इसी तरह स्टार्टअप ऑफ साइंस की एक किताब 425 रुपए की है। जबकि बाजार में हिंदी एंव अग्रेंजी व्याकरण से जुड़ी ढेरों किताबें में सस्ते दामों पर उपलब्ध है।
Published on:
06 Apr 2024 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
