script

मदनमहल में हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार

locationजबलपुरPublished: Jul 25, 2020 01:18:19 pm

Submitted by:

santosh singh

-आरोपियों पर कई थानों में बमबाजी, चाकूबाजी व चोरी के प्रकरण दर्ज, एक के खिलाफ चार गैरम्यादी वारंट भी था लम्बित
Cases of knifeing and theft were registered in several police stations on the accused, four non-warranted warrants against one were also pending

Loot revealed in Madan Mahal, three arrested

Loot revealed in Madan Mahal, three arrested

जबलपुर। मदनमहल थानांतर्गत गेट नम्बर चार के पास बीते 19 जुलाई की रात हुई लूट का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। आरोपियों ने पीडि़त से मोबाइल बात करने के बहाने मांगी थी और फिर स्पीकर पर बात कराने के दौरान छीन कर फरार हो गए थे। पीडि़त आरोपियों में एक को पहचानता था। पुलिस ने तीन लुटेरे सहित मोबाइल खरीदने वाले को गिरफ्तार किया। चारों के पास से लूटा गया मोबाइल, दो बाइक, चाकू जब्त किया। तीनों लुटेरों पर कई थानों में अपराध दर्ज हैं।
टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि निजी अस्पताल में कैंटीन संचालक साईं मंदिर मदनमहल निवासी उदय राजभर के साथ 19 जुलाई की रात लूट हुई थी। गेट नम्बर चार के पास बिना नम्बर की बाइक पर तीन युवकों ने उसे रोक कर मोबाइल मांगा था। युवकों में एक उजारपुरवा निवासी धर्मेंद्र रजक को कैंटीन में चाय पीने आने के चलते पहचानता था। उदय ने मोबाइल के स्पीकर को ऑन कर आरोपियों को बात करने के लिए कहा, तभी बाइक पर बीच में बैठे युवक ने मोबाइल छीन लिया और वे फरार हो गए थे।
धर्मेंद्र की गिरफ्तारी से दबोचे गए आरोपी-
पुलिस ने गुरुवार को धर्मेंद्र को घर से दबोचा और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी घर के पीछे से जब्त किया। फिर देर रात लिंक रोड से उसके साथी सिद्धबाबा घमापुर निवासी बब्बी उर्फ शुभम पाली और नरसिंह मंदिर मदनमहल निवासी अद्दू अल्तमस को गिरफ्तार किया। लूट की वारदात में प्रयुक्त जब्त बाइक तीनों ने सतना से चुराया था।
इन वारदातों का भी हुआ खुलासा-
-तीनों ने पूछताछ में एक वर्ष पहले कोतवाली क्षेत्र में बमबाजी में शामिल थे।
-अधारताल क्षेत्र से एक्टिवा चोरी कर सतना में छोड़ दिया था।
-सतना के कोतवाली क्षेत्र से बाइक चोरी कर मदनमहल में लूट किया था।
-छीना हुआ मोबाइल संजय साकेत को बेची थी।
-अद्दू उर्फ अलतमस ने रिश्तेदार की बाइक से विजय नगर व घमापुर में चाकूबाजी की वारदात में शामिल होना बताया।
-पुलिस ने लूट का मोबाइल खरीदने वाले उजारपुरवा निवासी संजय साकेत को भी गिरफ्तार किया।
-बब्बू उर्फ शुभम पाली के खिलाफ घमापुर में चार गैरम्यादी वारंट भी लम्बित था।

ट्रेंडिंग वीडियो