5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक उपाय से मिलेगी हर समस्या से मुक्ति, प्रसन्न हो जाएंगे शनि देव

28 को श्राद्ध अमावस्या, 29 को स्नानदान अमावस्या, पीपल पूजा से प्रसन्न हो जाएंगे शनि, राहू, केतू 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Khare

Dec 26, 2016

health benefits of peepal tree

health benefits of peepal tree

जबलपुर। हर कोई यही चाहता है कि शनिदेव उससे प्रसन्न रहें। ऐसे ही शनि के मित्र राहू और केतू की कृपादृष्टि भी हमें सभी परेशानियों से मुक्ति दिला सकती है। इन तीनों प्रबल ग्रहों को केवल एक उपाय से प्रसन्न करने का स्वर्णिम मौका मिल रहा है। साल के अंतिम सप्ताह में दो दिन की अमावस्या आ रही है, जिसमें यह उपाय किया जा सकता है।

शनिपूजन के लिए श्रेष्ठ दिन

2016 की अंतिम अमावस्या शनि पूजन के लिए श्रेष्ठ समय सिद्ध हो सकता है। 28 दिसंबर को श्राद्ध अमावस्या है जबकि 29 दिसंबर को स्नानदान अमावस्या है। श्राद्ध पूर्णिमा पर पितरों को प्रसन्न करने के लिए गरीबों को दूध का दान करना उत्तम माना जाता है।

पीपल की सात परिक्रमा करें

अमावस्या शनिपूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन है। इस दिन एक छोटा सा उपाय कर लें तो इसका परिणाम जल्द ही नजर आने लगेगा। अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं। जल अर्पित करने के बाद पीपल की सात परिक्रमा करें। इस उपाय से शनिदेव के साथ ही राहू और केतू भी प्रसन्न होते हैं। इस दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए तैल का दान भी कर सकते हैं। काली उड़द, काले तिल, लोहा, काला कपड़ा भी गरीबों, जरूरतमंदों को दान करें।

ये भी पढ़ें

image