अमावस्या शनिपूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन है। इस दिन एक छोटा सा उपाय कर लें तो इसका परिणाम जल्द ही नजर आने लगेगा। अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं। जल अर्पित करने के बाद पीपल की सात परिक्रमा करें। इस उपाय से शनिदेव के साथ ही राहू और केतू भी प्रसन्न होते हैं। इस दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए तैल का दान भी कर सकते हैं। काली उड़द, काले तिल, लोहा, काला कपड़ा भी गरीबों, जरूरतमंदों को दान करें।