
vehicles on Diwali
जबलपुर. धनतेरस और दिवाली के शुभ मुहूर्त पर दोपहिया, चार पहिया सहित अन्य वाहनों की जमकर खदीदी हुई। अब वाहनों के पंजीयन, लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोग परिवहन विभाग के कार्यालय पहुंच रहे हैं। जानकारों के अनुसार इस माह यह संख्या चार से पांच हजार तक पहुंच सकती है। आरटीओ कार्यालय के अनुसार जिस अनुपात में लाइसेंस बन रहे हैं, उसी अनुपात में पंजीयन भी हो रहा है।
ऑनलाइन प्रक्रिया से मिली राहत
लर्निंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन होने से आवेदकों को आरटीओ जाने से राहत मिली है। लोग ऑनलाइन सेंटर या घर बैठे लैपटॉप या डेस्कटॉप कम्प्यूटर सिस्टम में लगे वेबकैम से फोटों खींचकर और ऑनलाइन होकर लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक को आरटीओ परिसर में बने ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर वाहन चालन का टेस्ट देना पड़ता है। इसमें पास होने पर लाइसेंस प्रदान किए जाते हैं।
नवम्बर में बढ़ेगी संख्या
जानकारी के अनुसार अक्टूबर में दो हजार लर्निंग लाइसेंस और डेढ़ हजार ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए थे। नवंबर में यह संख्या चार से पांच हजार तक पहुंच सकती है। इस माह दोपहिया हल्के वाहन और बाइक का पंजीयन अन्य महीनों के मुकाबले 40-50 प्रतिशत अधिक होगा।
यह है उम्मीद
दोपहिया रजिस्ट्रेशन 1200 चार पहिया रजिस्ट्रेशन 350 अन्य वाहन 200 लर्निंग लाइसेंस 1000 ड्राइविंग लाइसेंस 1200
सोमवार से सतत होगी प्रक्रिया
विधानसभा चुनाव में अधिकतर सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगी है। इस सप्ताह के आखिरी दिनों में अवकाश होने के कारण वाहनों के पंजीयन कार्ड और लाइसेंस बनाने का काम सोमवार से सुचारू रूप से होगा।
धनतेरस और दिवाली के बाद लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या बढ़ती है। वाहनों का पंजीयन भी बढ़ा है।
- जितेंद्र रघुवंशी, आरटीओ
Published on:
16 Nov 2023 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
