2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

lpg gas cylinder की कीमतों ने बिगड़ा बजट, 873 रुपए में मिल रहा सब्सिडी वाला सिलेंडर, 6 माह में 50 रुपए की वृद्धि

अनूपपुर में सबसे ज्यादा दाम, भोपाल इंदौर जबलपुर में भी बढ़े रेट  

3 min read
Google source verification
lpg cylinder price

lpg cylinder price

जबलपुर। प्रदेश में गैस सिलेंडर के दामों में भारी उछाल आया है। यहां सबसे महंगा गैस सिलेंडर 873 रुपए में अनूपपुर में मिल रहा है। वहीं जबलपुर, भोपाल, इंदौर ग्वालियर में भी दाम बढ़े हैं। पिछले छह महीने की बात करें तो गैस सिलेंडर के दामों में 50 से 60 रुपए तक की बढ़ोत्तरी चुपके से कर दी गई है। राहत की बात ये है कि पेट्रोल के दाम फिलहाल थोड़ी सी राहत देने वाले हैं। भोपाल जबलपुर में वर्तमान गैस सिलेंडर 747 रुपए 50 पैसे का पड़ रहा है। वहीं इंदौर में इसकी कीमत 760 रुपए 50 पैसे तथा ग्वालियर में 810 रुपए लोगों को एक सिलेंडर का दाम चुकाना पड़ रहा है।

पेट्रोल सस्ता तो एलपीजी कर रही परेशान
हर माह बढ़ रहे दाम, इस माह 747 में मिल रहा है एक सिलेंडर

जानकारों के अनुसार पेट्रोल और डीजल में कुछ दिनों से थोड़ी नरमी आई तो घरेलू गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम अभी नीचे नहीं आए। इस महीने ग्राहकों को 747.50 रुपए में इसे खरीदना पड़ रहा है। भले ही बढ़े दाम की तुलना में ज्यादा सब्सिडी मिलती है लेकिन हाथों-हाथ इतनी नकदी देना कई लोगों के लिए आसान नहीं होता। दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल में वाहन चालकों को थोड़ी राहत मिली है। सोमवार तक पेट्रोल 73.20 तो डीजल 65.78 रुपए प्रतिलीटर मिला। बीते करीब छह माह से 14.2 किग्रा का एलपीजी सिलेंडर महंगा ही मिल रहा है। जनवरी में इसकी कीमत 698.50 रुपए थी तो जून में यह करीब 50 रुपए महंगा हो चुका है। हालांकि इसके बदले सब्सिडी भी मिलती रही।

गैस सिलेंडर विक्रेताओं का कहना है कि जनवरी से मार्च तक तो इसकी खपत ज्यादा होती है। तापमान कम होने के कारण गैस का उपयोग ज्यादा होता है। लेकिन अप्रैल से जून के बीच तो तापमान में तेजी आ गई। यानि बर्तन या वस्तु को गरम करने में ठंड की तुलना में गैस की खपत कम होती है। मगर फिर भी दामों में कोई गिरावट नहीं आई। ग्राहकों को लगातार ज्यादा दाम चुकाने पड़े। ईंधन में पहले थी तेजीएलपीजी की तरह पेट्रोल और डीजल के दाम भी ऊंचाई पर रहे। मार्च, अप्रैल और मई में तो पेट्रोल का अधिकतम दाम 76 रुपए लीटर से ज्यादा रहा। वहीं इन्हीं महीनों में डीजल की कीमत 69 रुपए लीटर तक पहुंच गई थी। लेकिन जून में इसमें गिरावट आने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं।

जबलपुर में कब कितने रहे एलपीजी के दाम
माह दाम सब्सिडी
जनवरी - 698.50 - 195.43
फरवरी - 668.50 -166.43
मार्च - 711.50 - 207.80
अप्रैल - 716.50 - 212.55
मई - 722.50 - 218.26
जून - 747.50 - 242.03

जबलपुर में ऐसे घटा-बढ़ा पेट्रोल-डीजल
माह पेट्रोल डीजल
जनवरी -74.46 - 67.43
फरवरी - 74.84 - 68.36
मार्च -76.01 -68.94
अप्रैल - 76.31 -68.12
मई - 76.31 -68.12
जून - 74.79 - 67.78
संबंधित माह का अधिकतम दाम रुपए लीटर में )