Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lumpy Skin Disease Virus : जबलपुर में दो गायों में मिले लम्पी वायरस के लक्षण, दहशत में ग्रामीण

Lumpy क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गौरीघाट और उसके आसपास के गांवों में कई छोटी-बड़ी डेयरी हैं। इन गांवों के लोग पशुपालन और दूध व्यवसाय पर निर्भर हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Lumpy Virus entry in Rajasthan Animal Husbandry Department Alert know symptoms and remedies

File Photo

Lumpy Skin Disease Virus :शहर के गौरीघाट क्षेत्र में लम्बी वायरस के लक्षण वाले संदिग्ध मवेशी सामने आए हैं। पोलीपाथर रोड पर घूम रही दो गायों के शरीर पर चकत्ते, गांठ और सूजन देख आसपास के ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों की सूचना पर पशुपालन विभाग मामले की जांच करा रहा है। क्षेत्र के सुनील और मोहित पटेल ने बताया कि उन्होंने बुधवार सुबह आठ बजे गौरीघाट-पोलीपाथर रोड पर काली गाय को देखा, जिसके शरीर पर लम्पी रोग की तरह चकत्ते, गांठ और सूजन थी। कुछ दिन पहले भी इसी क्षेत्र में ऐसी एक गाय को देखा गया था। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गौरीघाट और उसके आसपास के गांवों में कई छोटी-बड़ी डेयरी हैं। इन गांवों के लोग पशुपालन और दूध व्यवसाय पर निर्भर हैं।

Lumpy Skin Disease Virus : दो साल पहले आए थे मामले

दो साल पहले प्रदेश में लम्पी बीमारी सामने आई थी। इससे कई मवेशियों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद जबलपुर में भी अलर्ट जारी कर गायों को टीके लगाए गए थे।

Lumpy Skin Disease Virus : कई बार किसी मवेशी में बीमारी पूरी तरह ठीक होने में समय लगता है। गौरीघाट में जिन मवेशियों में लम्पी वायरस के लक्षण देखे गए हैं, वे पुराने हैं या नए, विभाग सभी सम्भावनाओं के आधार पर काम कर रहा है।

  • प्रफुल्ल कुमार मून, डिप्टी डायरेक्टर, पशुपालन विभाग