18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहुत जल्द टर्मिनस बन जाएगा मदन महल

जबलपुर में अंडर ब्रिज की लम्बाई बढ़ाने कार्य तेज, टर्मिनस बनाने के लिए हो रहा विस्तार कार्य  

less than 1 minute read
Google source verification
Madan Mahal

Madan Mahal

जबलपुर। टर्मिनस बनाने की कवायद के बीच जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन की लम्बाई अंडरब्रिज की ओर बढ़ाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए आमनपुर की ओर अंडरब्रिज के कुछ हिस्से को तोड़ा जा रहा है। इधर कांक्रीट का पिलर बनाकर अंडरब्रिज का आकार बड़ा किया जाएगा। ताकि इसके ऊपर के हिस्से में प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जा सके। साथ ही प्लेटफॉर्म-1 को टर्मिनस के लिहाज से आकार देने का कार्य किया जा रहा है। अंडर ब्रिज का हिस्सा बढ़ाने के लिए बुधवार को कांक्रीट पिलर की खेप मौके पर पहुंच गई। सूत्रों के अनुसार अंडरब्रिज को करीब नौ मीटर लम्बा किया जा रहा है। इसके ऊपर प्लेटफॉर्म-1 और 2 के बीच जगह निकालकर लूप लाइन के लिए भी स्थान निकाला जा सकेगा। अंडरब्रिज के साथ ही प्लेटफॉर्म-1 के निर्माण का कार्य पांच महीने में पूरा करने की रेल प्रशासन की तैयारी है। इसके बाद स्टेशन में प्लेटफॉर्म की संख्या तीन से बढ़कर चार हो जाएगी।
कछपुरा मालगोदाम में खुलेगी केंटीन
पमरे ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ ही मालगोदामों में भी व्यवस्था में सुधार की कवायद शुरू की है। इस कवायद में कछपुरा मालगोदाम सहित जोन के 11 लोडिंग-अनलोडिंग स्टेशन पर केंटीन खोलने की अनुमति प्रदान की है। इसकी निविदा प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही ठेकेदारों को केंटीन संचालन के निर्देश जारी किए जा रहे है। इसमें कछपुरा, गोसलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, ब्यौहारी, बरगवां, कटनी, झुकेही, मैहर, सतना एवं रीवा के मालगोदाम साइडिंग शामिल हैं। जहां केंटीन खुलने से काम करने वाले मजदूरों से लेकर अन्य कर्मचारियों को चाय-नाश्ता सहित खान-पान की सुविधा उपलब्ध होगी।