
magician
जबलपुर. जादुई करतबों से संस्कारधानी की शाम सजी। मायाजाल का ऐसा रूप जादूगरों ने दिखाया, जिसमें हर कोई विज्ञान और कला के धागों में उलझ गया। बुधवार को शहीद स्मारक ऑडिटोरियम में जादू स्वाभिमान दिवस मनाया गया। इस दौरान जहां अलग -अलग शहरों से आए जादूगरों को सम्मानित किया गया, वहीं कला और साहित्य से जुड़े लोगों को अलंकृत किया गया।
जादुई कारनामों का प्रदर्शन
कार्यक्रम में आए जादूगरों ने कहा कि जादू विज्ञान की कला है। कला के जरिए ही आंखों के सामने मौजूद चीज को गायब भी किया जा सकता है। इस बीच कई जादुई कारनामें दिखाए गए। कार्यक्रम में अतिथि रूप में महापौर जगत बहादुर सिंह, डॉ. जितेंद्र जामदार, विधायक विनय सक्सेना, रादुविवि कुलपति प्रो. केडी मिश्र, उद्योगपति बाबू विश्वमोहन, नित्यनिरंजन खम्परिया, डॉ. अशोक तिवारी मौजूद थे। इस मौके पर जादूगर एसके निगम, डीसी जैन, रमेश पुरसवानी, प्रतुल श्रीवास्तव, राजेश पाठक, रश्मि श्रीवास्तव मौजूद रहीं।
इन्हें मिला अलंकरण
कार्यक्रम में अभिनेता रघुवीर यादव को कलारत्न अलंकरण, टीवी कलाकार वीके तिवारी को कलारत्न अलंकरण, जादूगर अखिलेश जायसवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, जादूगर सुनील रावल को जादूगर स्वाभिमान शिरोमणि, जादूगर जितेन्द्र बघेल जादूगर स्वाभिमान शिरोमणि, चमन श्रीवास्तव को समाज सेवा अलंकरण, एलएस चौहान को कलारत्न अलंकरण प्रदान किया गया।
Published on:
16 Mar 2023 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
