28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग में सबसे सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका

दुकानों-प्रतिष्ठानों में की गई हैं विशेष तैयारियां

2 min read
Google source verification
gold_1.jpg

maha ashtami puja

जबलपुर/ शहर में आभूषणों से लेकर कपड़े का बाजार सज रहा है। साज-सज्जा की सामग्री का की दुकानों में भी खासी तैयारी की जा रही है। रियल एस्टेट कारोबारी लोगों के आशियाने का सपना पूरा करने भी लुभावने ऑफर लेकर आ रहे हैं। शनिवार को अष्टमी तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग के मद्देनजर बाजारों में विशेष तैयारी की जा रही हैं। कोरोना संकट के पहले नवरात्र की इस खास तिथि पर बंपर खरीदारी होती रही है। इस बार कोरोना काल के बावजूद अष्टमी पर अच्छी खरीदारी का अनुमान है।

बंदनवार से सजाई जा रही हैं दुकान
दुकानों, प्रतिष्ठानों को बंदनवार से सजाया जा रहा है। ग्राहकों के लिए विशेष और लुभावने
ऑफर हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शो रूम, प्रतिष्ठानों में सेनेटाजाइजर, साबुन का भी इंतजाम किया गया है।

50 करोड़ के लगभग का रहता था बाजार अष्टमी-नवमी पर कोरोना से पहले
25 से 30 करोड़ के कारोबार का अनुमान इस बार

खरीदी के लिए शुभ
शनिवार को दोपहर 11.28 तक अष्टमी तिथि है। इस दिन सुबह 6.45 तक उत्तराषाढ़ नक्षत्र है। इसके बाद श्रवण नक्षत्र रहेगा। सुबह से रात तक सर्वार्थ सिद्धि योग है। इस योग में गृह साज-सज्जा सामग्री, अभूषण, वस्त्र, भूमि, भवन की खरीदारी शुभ बताई गई है।

पर्वों के अवसर पर लोगों की जरूरत के हिसाब से लाइट वेट ज्वेलरी का अच्छा कलेक्शन है, अन्य ब्रांडेड शो रूम की अपेक्षा किफायती दरों में स्टॉक रखा है। जिससे ग्राहकों की जरूरत का कलेक्शन उन्हें मिल सके। राशि रत्नों का बेजोड़ संग्रह भी उपलब्ध है।
- प्रशांत चतुर्वेदी, चतुर्वेदी जेम्स एंड ज्वेलर्स

त्योहारों के सीजन व शादियों के सीजन को देखते हुए अच्छा संग्रह है। हर वर्ग के ग्राहकों के हिसाब से आभूषणों का संग्रह तैयार किया है। ग्राहकों का आना भी शुरू हो गया है वे उत्साहित हैं। इस बार नग में उत्कृष्ट ज्वेलरी उपलब्ध है।
- विवेक अग्रवाल, अलंकार ज्वेलर्स हाफ कॉलम


अष्टमी तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग है। इस योग में गृह साज-सज्जा सामग्री, अभूषण, वस्त्र, भूमि, भवन की खरीदारी शुभ फलदायी है।
- पं जनार्दन शुक्ला, ज्योतिषाचार्य

Story Loader