22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकोशल हाट बाजार के गेट पर ताला

स्थानीय और संभाग के स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार देने के लिए बनाया गया महाकोशल हाट बाजार बदहाल हो गया है। बाजार के गेट पर अब ताला लग चुका है। परिसर में बड़ी संख्या में झाडि़यां उंगने से वह जंगल की तरह नजर आने लगा है। जिला पंचायत के अंतर्गत इस अधोसरंचना का उपयोग और रखरखाव कई वर्षों से नहीं हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Mahakoshal Haat bazar

Jabalpur. The Haat Bazaar, built about a decade ago under the Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana, has not been able to make its mark. The departments that have been running it have skimped on getting it recognized.

जबलपुर@ज्ञानी रजक. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत करीब एक दशक पहले बना हाट बाजार अपनी पहचान नहीं बना पाया है। जो विभाग इसका संचालन करते रहे हैं, उन्होंने इसे पहचान दिलाने में कंजूसी की है। लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी इसका उपयाेग नहीं हो रहा है। इस तरह के बाजार की बहुत जरूरत शहर में हैं।

बाजार का निर्माण कांचघर रोड पर छुई खदान के नजदीक किया गया है। जानकार इस बाजार के लिए जगह के चयन पर सवाल उठाते रहे हैं लेकिन इसके पास ही कला निकेतन महाविद्यालय और रेलवे के अफसरों के लिए बंगले बने हुए हैं। इसी प्रकार आसपास विद्युत मंडल कार्यालय और कर्मचारी निवास भी हैं। ऐसे में बाजार बिल्कुल न चले, ऐसा संभव नहीं है। इसी प्रकार यह जगह रेलवे स्टेशन से महज दो से ढाई किमी की दूरी पर िस्थत है। फिर भी इसे बढ़ावा देने का प्रयास जिला पंचायत ने गंभीरता से नहीं किया है।

40 से अधिक हैं दुकानें

हाट बाजार में उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए ओपन एरिया के अलावा 40 से अधिक दुकानें हैं। इनमें भी ताला लगा हुआ है। कुछ समय पहले यहां एक-दो दुकानें चलती थीं। लेकिन वह भी बंद हो गई हैं। जो स्टाफ था, उसे भी हटा दिया गया है। ऐसे में अब यह जगह वीरान हो गई है। जबकि पूर्व में यहां पर कुछ कार्यक्रम होते रहे हैं, जिससे कि इसकी पहचान रही है। जिले में सैकड़ों की तादाद में महिला स्व-सहायता समूह भी काम कर रहे हैं। वे कई तरह के उत्पाद बनाते हैं। ऐसे में हाट बाजार का उपयोग इनके लिए किया जा सकता है।

फोटो यह है िस्थति

- एक दशक से बना हुआ है हाट बाजार।

- दो एकड़ के करीब है बाजार की जमीन।

- 40 से अधिक बनी हुई हैं पक्की दुकानें।

- ओपन थियेटर का भी हुआ है निर्माण।

- रेलवे स्टेशन से ढाई किमी की दूरी पर।

महाकोशल हाट बाजार में उत्पादों को प्रदर्शित करने का अच्छा मंच है लेकिन अभी इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। ऐसे में इसे बंद रखा गया है।

मनोज सिंह, एडीशनल सीईओ जिला पंचायत