
Mahua Biscuit of Jabalpur
जबलपुर. शहर के युवाओं ने इंदौर में आयोजित इनवेस्टर्स मीट में अपने स्टार्टअप का प्रजेंटेशन दिया। इनमें स्टार्टअप रिक्रूटी से लेकर पर्यटकों के लिए कैरावेन को दुनिया के कई देशों से आए निवेशकों ने सराहा। इसी तरह से बिस्किट बनाने में महुआ के उपयोग, इलेक्ट्रीकल वीकल के स्टार्टअप को लेकर भी युवाओं का उत्साहवर्धन किया गया। युवाओं का कहना है कि इनवेस्टर्स मीट में उन्हें समय और मार्केट की आवश्यकता के अनुसार नई चीजें सीखने को मिलीं।
इंदौर में आयोजित इनवेस्टर्स समिट में स्टार्टअप का दिया प्रजेंटेशन
निवेशकों को भाया शहर के युवाओं का महुआ बिस्किट
देश-दुनिया की सैर पर निकलने वाले लोगों को वाहन में ही होटल और घर जैसी सुविधा मुहैया कराने के लिए ट्रेवलर बस को अनुकूल बनाने के स्टार्टअप को देखकर निवेशकों ने इसे अच्छी पहल बताया है। लंबे सफर के हिसाब से कैरावेन अनुकूल है। इसमें भोजन से लेकर आराम का पूरा इंतजाम है। नीलेश सूर्यवंशी और उनकी टीम ने निवेशकों के सामने अपने स्टार्टअप की जानकारी दी।
रिक्रूटमेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म
शहर के स्टार्टअप रिक्रूटी के माध्यम से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए प्लेटफार्म मुहैया कराया जा रहा है। इस टीम की दर्शना सोलंकी, अवधेश सोलंकी, हार्दिक व अभय ने निवेशकों को अपने स्टार्टअप की जानकारी दी। यह स्टार्टअप 6 हजार से ज्यादा कंपनियों को रिक्रूटमेंट के लिए प्लेफार्म मुहैया करा रहा है। कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों ने स्टार्टअप रिक्रूटी के संबंध में जानकारी ली।
इलेक्ट्रिक वीकल
संकेत हल्दारकर व उनके साथी स्टार्टअप के तहत इलेक्ट्रिक वीकल तैयार करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक वीकल के बढ़ते हुए उपयोग को देखते हुए यहां निवेशकों ने स्टार्टअप की इस टीम को कुछ टिप्स भी दिए।
महुआ का उपयोग
बिस्किट बनाने में महुआ का उपयोग किए जाने को लेकर शुरू किए गए स्टार्टअप को निवेशकों ने महत्वपूर्ण पहल बताया। अर्पित अग्रवाल व उनकी टीम ने अपने स्टार्टअप के संबंध में जानकारी दी। इससे युवाओं को आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार भी मिलेगा।
मार्केट की समझ विकसित हुई
स्टार्टअप से जुड़े युवाओं ने बताया कि इनवेस्टर्स मीट में उन्हें अंतरराष्ट्रीय मार्केट की आवश्यकताओं की भी जानकारी मिली। ताकि, वे अपने आइडिया व नवाचार के साथ स्टार्टअप को और अपडेट करके ज्यादा लोगों के लिए उपयोगी बना सकें। अब इन युवाओं को इंतजार है कि उनके स्टार्टअप को भी फंडिंग मिले, जिससे वे अपने काम को विस्तार देकर रोजगार के अवसर सृजित कर सकें।
निवेशकों का मिला मार्गदर्शन
अलग-अलग कार्यक्षेत्र में काम की शुरुआत करने के साथ ही पहचान वाले युवाओं का कहना है कि इनवेस्टर्स मीट उनके लिए बड़ा प्लेटफॉर्म था, जहां निवेशकों का मार्गदर्शन मिला। इसके साथ मेंटर भी आए। उन्होंने भविष्य की आवश्यकताओं के बारे में बताया। खास बात ये थी कि देश के दूसरे शहरों से लेकर कई देशों से आए विशेषज्ञों ने भी जानकारी साझा की।
Published on:
14 Jan 2023 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
