13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकर संक्रांति 2019 का सबसे श्रेष्ठ पुण्यकाल, करें सूर्यदेव की पूजा- पंचांग

मकर संक्रांति 2019 का सबसे श्रेष्ठ पुण्यकाल, करें सूर्यदेव की पूजा- पंचांग  

2 min read
Google source verification
makar sankranti 2019 panchang in hindi

makar sankranti 2019 panchang in hindi

जबलपुर। शुभ विक्रम संवत् : 2075, संवत्सर का नाम : विरोधकृत्, शाके संवत् : 1940, हिजरी संवत् : 1440, मु.मास: जमादि उलव्वल: 7, अयन : दक्षिणायण, ऋतु : हेमंत, मास : पौष, पक्ष : शुक्ल,
तिथि -जया तिथि अष्टमी रात्रि 7.13 तक उपरंात रिक्ता तिथि नवमी रहेगी। जया तिथि मे विवाह,गृहप्रवेश, गृहारंभ, उपनयन, कर्णवेध, व्यापारंभ तीर्थयात्रा, जैसे कार्य शुभ माने जाते है वही रिक्ता तिथि इन कार्यो हेतु अत्यंत उपयुक्त नही मानी जाती है। लग्र सारिणी पर विचार पूर्वक कार्य करना अत्यंत हितकर माना जाता है।
योग- रात्रि 3.9 सिध्दि उपरंात साध्य योग रहेगा, दोनो ही नैसर्गिक योग शुभ तथा सुखद है।
विशिष्ट योग- सिध्दि योग के साथ मातंग नामक उप योग अत्यंत मंगलकारी माना जाता है यह सभी कार्य हेतु शुभ रहेगा।
करण- सूर्योदय काल से विष्टि उपरंात वालव तदनंतर वव करण का प्रवेश होगा। करण गणना शुभ रहेगी
नक्षत्र- प्रात: 8.31 तक मृदुसंज्ञक तिर्यड़मख़ नक्षत्र रेवती उपरंात क्षिप्र संज्ञक अश्विनी नक्षत्र रहेगा। अश्विनी नक्षत्र मे सभी प्रकार के साहसिक कार्य संपादित किये जा सकते है, कठिनकार्य,कारीगरी, शिल्पविद्या, खनिजसंपदा, फर्नीचर, ओली, फलदान जैसे कार्य शुभ माने जाते है। परंतु पौष मास मे उपर्युक्त कार्य वर्जित रहते है।
शुभ मुहूर्त - आज क्रय विक्रय, आभूषण निर्माण, आभूषणधारण, खनिज संपदा, चल अचल संपत्ति का कार्य, मित्र मिलन, सेवारभ, जैसे कार्य हेतु आज का दिन शुभ तथा सुखद है।
श्रेष्ठ चौघडि़ए - आज प्रात:9.00 से 10.30 शुभ दोपहर 1.30 से 6.00 चर,लाभ,अमृत तथा रात्रि 6.00 से 7.30.चर की चौघडिय़ा शुभ तथा मंगलकारी रहेगी।
व्रतोत्सव- आज सूर्यदेव का रात्रि 2.9 वजे मकर राशि मे प्रवेश होगा, मकर संक्राति का पुण्यकाल सूर्य के मकर राशि मे प्रवेश के उपरंात प्रारंभ होगा।
चन्द्रमा : प्रात: 8.13 तक मीन राशि मे उपरंात मंगलप्रधान राशि मेष राशि मे संचरण करेगा।

ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के धऩु राशि मे गुरू वृश्चिक राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर ििस्थत है सूर्य का उत्तराषाढ़ नक्षत्र मे संचरणरहेगा ।
दिशाशूल: आज का दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहता है इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चंद्रमा का वास उत्तर दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चंद्रमा शुभ माना जाता है ।
राहुकाल: प्रात: 7.30.00 वजे से 9.00.00 वजे तक। (शुभ कार्य के लिए वर्जित)्र
आज जन्म लेने वाले बच्चे - आज जन्मे बालकों का नामाक्षर चू,चे,चो,ला अक्षर से आरंभ कर सकते है। अश्विनी नक्षत्र मे जन्मे वालको की राशि मेष होगी, राशि स्वामी मंगल तथा जन्म पाया सुवर्णपाद रहेगा। कुंभ राशि के जातक प्राय: बुद्विमान, निपुण, पराक्रमी, कुशल, चत़ुर, वाक्यपटु, मिलनसार, स्पष्टवादी, परोपकारी, अधिक मित्रवाले, स्वभाव से खर्चीले, ललित कला से प्रेम रखने वाले तथा विनोद प्रिय स्वभाव के होते है।