23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

make in india – यहां मोदी सरकार बनवा रही देश का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर, जानें खासियत

कटनी जंक्शन को सौगात...रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी के अफसर पहुंचे कटनी, ब्रिज की ऊंचाई और कर्व को लेकर शुरू हुई नापजोख

2 min read
Google source verification
multilevel flyover in Jodhpur

multilevel flyover in Jodhpur

कटनी। मेक इन इंडिया के तहत देश में नए नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। ऐसे में प्रदेश को भी एक सौगात मिल रही है। मप्र के कटनी जिले में देश का सबसे लंबा फ्लाई ओवर बनने जा रहा है। देश के सबसे लंबे फ्लाई ओवर (ग्रेट सेपरेटर)का निर्माण कटनी जिले में किया जाएगा। ५८२ करोड़ की लागत से बनने वाले इस फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य का सर्वे करने रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी के अफसर कटनी पहुंचे हैं।
सर्वे में ब्रिज की ऊंचाई व कर्व को लेकर कंपनी के अफसर स्थानीय रेलवे अफसरों से चर्चा में जुटे हुए हैं। मुख्य रेलवे स्टेशन से ब्रिज की दूरी भी नापी गई है। बताया जा रहा है कि देश का यह सबसे लंबा ब्रिज होगा, जिसके कारण इसके कर्व व ऊंचाई को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जानकारी के अनुसार फ्लाई ओवर का निर्माण एनकेजे सी केबिन के पास से शुरू किया जाएगा जो यार्ड के ऊपर से होता हुआ मुड़वारा स्टेशन को क्रॉस करेगा और मझगवां फाटक के पहले समाप्त किया जाएगा। हालांकि अफसर अभी इसकी दूरी पर सर्वे कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि २१ किमी लंबे इस ब्रिज को बनाने में 582 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ब्रिज से गुजरने वाली एक लाइन 14 किमी लंबी होगी और दूसरी तकरीबन 7 किमी की।
यह ब्रिज कटनी यार्ड के ऊपर से होते हुए बीना लाइन को जोड़ेगा। इसका फायदा पैसेंजर और गुड्स, दोनों ट्रेनों को मिलेगी।
ये होगी खासियत
इस ब्रिज से दो लाइनें गुजरेंगी। अप लाइन तकरीबन 14 किमी तथा दूसरी लाइन तकरीबन 7 किमी लंबी होगी।
डिजिटल सिगनल होने के साथ इसके रखरखाव सभी ऑनलाइन होगा।
ब्रिज के खंभों पर ट्रेन का पडऩे वाला प्रेशर हर ट्रेन के गुजरने पर नापा जाएगा।
ब्रिज को न्यू कटनी जंक्शन के ऊपर से निकालते ही बायपास बनाया जाएगा
ब्रिज के नीचे स्टेशन और दूसरी लाइन होगी। इसमें इसका कोई प्रभाव नहीं होगा
इरकॉन कंपनी द्वारा सर्वे का कार्य शुरू किया गया है। सर्वे के तहत फ्लाईओवर की लंबाई, ऊंचाई सहित अन्य मापदंड तय किए जा रहे हैं।
- एनके राजपूत, एरिया मैनेजर, एनकेजे