19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर को उप-राजधानी बनाएं, विकास कार्यों के लिए 5 हजार करोड़ रुपए मिलें – देखें वीडियो

जबलपुर को उप-राजधानी बनाएं, विकास कार्यों के लिए 5 हजार करोड़ रुपए मिलें - देखें वीडियो

2 min read
Google source verification
Jabalpur the sub-capital

Jabalpur the sub-capital

jabalpur : जबलपुर को प्रदेश की उप राजधानी बनाया जाए। नगर में विकास कार्यों के लिए 5 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएं। नगर निगम को अलग-अलग मदों से मिलने वाली शेष राशि 100 करोड रुपए दी जाए। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने ये मांग रखी।

उन्होंने डेढ़ माह से बंद ईनगर पालिका पोर्टल के कारण नगरीय निकायों की आय प्रभावित होने को लेकर भी चर्चा की। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नर्मदा रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट की मांग रखी। जबलपुर में केबिनेट की बैठक आयोजित करने भी कहा गया है।

महापौर ने अम्बेडकर चौक से अब्दुल हमीद चौक तक फ्लाईओवर बनाने की मांग केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह से की है। इसके अलावा मदनमहल किला से पिसनहारी की मढ़िया, बाजनामठ मंदिर, धुआंधार तक रोप-वे बनाने कहा गया।

केंद्रीय राजमार्ग व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को प्रदेश को 10405 करोड़ की सड़कों की सौगात दी। पहले जबलपुर में 2327 और फिर भोपाल में 8038 करोड़ रुपए की सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। गडकरी ने कहा, इस साल अंत तक प्रदेश का रोड नेटवर्क अमरीका के बराबर होगा। उन्होंने जबलपुर में निर्माणाधीन रिंग रोड के किनारे लॉजिस्टिक पार्क व आईक्यूएफ सेंटर खोलने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सीएम डॉ. मोहन से भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर स्काय कार व स्कायबस चलाने पर भी चर्चा की।

गडकरी बोले- सीएम से इस पर बात हुई है। मुंबई में मैंने इस पर काम किया था। आप बड़ी झील पर स्काय बस या कार चलाने का प्रस्ताव भेजें। हम मदद करेंगे। मंत्री गडकरी मंगलवार को भोपाल में लाल परेड में संबोधित कर रहे थे। वहीं, जबलपुर में उन्होंने विकास के 4 मंत्र बताए। कहा-मोटर, पावर, ट्रांसपोर्ट व कम्युनिकेशन। अमरीका धनवान इसलिए है क्योंकि वहां रास्ते अच्छे हैं। हम इसलिए सड़कें बना रहे हैं। इससे टूरिज्म और व्यापार बढ़ेगा। प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी।