
Pandit Dhirendra Shastri: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार मामला कुछ अलग है। आम आदमी पार्टी के नेता को पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। आप के नेता के खिलाफ जबलपुर के पनागर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आप नेता पर आरोप है कि सोशल मीडिया पर उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी।
बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष ने फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर किया था। उस पोस्ट में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थी।
इस घटना से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थकों का गुस्सा फूटा है। बागेश्वर धाम से जुड़े हुए लोगों ने इस प्रकार की टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इधर आम आदमी पार्टी के समर्थको का कहना है कि यह मामला अभिव्यक्ति की आजादी से जुड़ा हुआ है। जहां राजेश वर्मा ने केवल एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट को एक नया मोड़ दे दिया गया है।
इस पूरे मामले को लेकर पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह का कहना है कि दीपू नामदेव की शिकायत के आधार पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के मुताबिक, जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर शब्दों का इस्तेमाल करने से जुड़ा हुआ है।
Updated on:
05 Sept 2024 05:48 pm
Published on:
05 Sept 2024 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
