18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 बच्चों ने खेल खेल में शुरू की माता की स्थापना, आज हजारों की कतार

मनोकामना काली की स्थापना कराने तीन दशक से ज्यादा का इंतजार  

less than 1 minute read
Google source verification
mannat wali mahakali ranjhi

mannat wali mahakali ranjhi

जबलपुर. रांझी के चंद्रशेखर वार्ड में 27 साल पहले चार बच्चों ने मनोकामना काली की स्थापना की थी, जिसके बाद मातारानी की आस्था का सैलाब बढ़ता गया और अब यह स्थिति हो गई है कि इस देवी स्थापना के लिए लोग कतार में हैं। यह कहना था मनोकामनाओं वाली मां काली संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह सग्गू का। सग्गू ने बताया कि वर्षों पहले देवी स्थापना के बाद प्रतिवर्ष बच्चों ने करीब तीन-चार वर्ष तक काली की स्थापना की। आगे चलकर इसकी बागडोर यहां रहने वाले लोगों ने संभाली। क्षेत्रीय बच्चों ने एक छोटी प्रतिमा भी बनाई है, जिसे पंडाल में स्थापित किया है।

हर वर्ष लोग जुड़ते गए

आस्था के चलते हर वर्ष लोग जुड़ते चले गए हैं। इससे देश के साथ विदेश के लोग भी जुड़े हैं। महाकाली की स्थापना को सत्ताइस साल हो गए हैं। संस्था के पास व्यक्तिगत रूप से सामान आदि है, जिसे रखने में दिक्कत होने लगी है, जिससे संस्था ने एक भवन बनाने का मसौदा बनाया है ताकि मां काली के पंडाल, सामग्री सहित अन्य सभी वस्तुओं का संकलन एक ही जगह हो सके।