संगमरमर की इन वादियों का रंग हर दिन बदलता है। सुबह, दोपहर और शाम आप जब भी देखेंगे पत्थरों का रंग अलग ही नजर आता है। दरअसल, मार्बल के ये पत्थर धूप पडऩे पर चमकने लगते हैं और जैसे-जैसे सूरत चढ़ता व ढलता जाता है इनका रंग भी उसके अनुसार परिवर्तित होता जाता है, जो कि लाल, नीला, हरा सहित सतरंगी भी दिखाई पड़ता है।