ब्राम्ही, तेजराज, भोजराज, काली हल्दी, जटाशंकरी, पातालकुंभी, हाथाजोड़ी, कालीमुसली आदि कुछ ऐसी जड़ी बूटियां हैं जो विशेष रूप से आयुर्वेद के लिए उपयोगी मानी जाती है। आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार इनका प्रयोग आमतौर पर असाध्य रोगों के लिए भी किया जाता है।