3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM आवास के नाम पर अनेक senior citizen को बनाया ठगी का शिकार

-पीड़ित senior citizen ने थाने पहुंच कर दर्ज कराई रिपोर्ट-पुलिस जांच में जुटी

2 min read
Google source verification
वरिष्ठ महिला

वरिष्ठ महिला

जबलपुर. PM आवास के नाम पर अनेक senior citizen को बनाया ठगी का शिकार। मामले का खुलासा होने पर वरिष्ठ नागरिक पहुंचे थाने और जमकर हंगामा किया। अब पुलिस ठगों के गिरोह की पड़ताल में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक काजल शर्मा नाम की एक महिला ने शहर के अनेक वरिष्ठ नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास के नाम पर छला है। उसने ऐसे सभी नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने का झांसा दिया। सभी से आवेदन भी भरवाए, आधार कॉर्ड, परिचय पत्र, बैंक के दस्तावेज हासिल कर लिए। काजल ने सभी को भरोसा दिलाया था कि जल्द ही उन्हें पीएम आवास मिल जाएगा। लेकिन अब तक किसी को आवास नहीं मिला। लेकिन सभी कर्जदार जरूर बन गए।

काजल ने अपने जाल में वरिष्ठ नागरिकों को ही निशाना बनाया। इन सभी पीएम आवास के नाम पर आवेदन फार्म भरवाया। उसका दावा था कि सीनियर सिटीजन को पीएम आवास में वरीयता मिलेगी। इसके एवज में उसने एक से दो हजार रुपए भी लिए थे। इसके बाद उक्त महिला ने सभी के दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए बैंक से बाइक और कार सहित दूसरे वाहन फाइनेंस करा लिए। लोगों को इसकी जानकारी तब हुई, जब वाहन फाइनेंस की किस्त वसूल बैंक वाले उनके घरों तक पहुंच गए। पीड़ित लोगों ने महिला के बारे में पता लगाया पर वह कहीं नहीं मिली। उसका मोबाइल भी स्विचऑफ है।

पीड़ितों का कहना है कि इंडियन ओवरसीज बैंक के कुछ कर्मचारी बुधवार को उनके घर पहुंचे। उन्होंने सभी को लोन पर लिए गए वाहन की किस्त जमा करने के लिए कहा। इस पर लोग चौंक गए। उनका कहना था कि उनके पास दो जून की रोटी का तो इंतजाम है नहीं, वाहन कहां से खरीदेंगे। इसके बाद सभी लोग घमापुर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस पीड़ितों के बताए अनुसार हनुमान टोरिया पहुंची, लेकिन वहां काजल शर्मा नाम की महिला नहीं मिली।