17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश ऐसी कि कई बार खोलने पड़े इस डेम के गेट

कैचमेंट में अच्छी बारिश का असर

2 min read
Google source verification
bargi dam gate open

bargi dam gate open

गेट खुले हैं- 03

जबलपुर, बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में ऐसी बारिश हुई कि अगस्त माह में ही कई बार बांध के गेट खोलने पड़े। जिससे पानी की निकासी की जा सके। पिछले कई सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि बारिश शुरू होते ही बांध के गेटों के खोले जाने का आंकड़ा इतना ज्यादा रहा। अगस्त माह के तीसरे सप्ताह से बारिश ने जो जोर पकड़ा, तो वह अब तक जारी है। यही कारण है कि बरगी बांध के अब भी तीन गेट खुले हुए हैं। जिनसे पानी की निकासी की जा रही है।
इस साल कब कितने गेट खुले और पानी की निकासी
तारीख-कितने गेट खोले-कितनी ऊंचाई-पानी निकासी
18 अगस्त-13-1.80 मीटर-1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक
18 अगस्त-13-2.96 मीटर-1 लाख 95 हजार 292 क्यूसेक
28 अगस्त- 17-2.59 मीटर-2 लाख 40 हजार 177 क्यूसेक
30 अगस्त- 11-1.95 मीटर-2 लाख 412 क्यूसेक
30 अगस्त- 11- 0.50 मीटर-35 हजार 870 क्यूसेक
07 सितंबर- 03-0.50 मीटर-17 हजार 92 क्यूसेक
बारिश पड़ी कमजोर, बंद हो सकते हैं दो
बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में आठ स्टेशन है। जहां से पानी की आवक और बारिश के बारे में जानकारी बांध के अधिकारियों तक पहुंचती है। जानकारी के अनुसार फिलहाल कैचमेंट एरिया में बारिश कमजोर हो गई है। बारिश कम होने के कारण पानी की आवक पर भी असर पड़ा है। पूर्व की अपेक्षा पानी की आवक बहुत कम हो गई है। हालांकि अब भी बांध के तीन गेट खुले हुए हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बारिश का ग्राफ कम होने के कारण जल्द ही दो गेटों को बंद किया जा सकता है।
बांध का पावर हाऊस
टरबाइन:- 02
कुल क्षमता:- 90 मेगावॉट
एक की क्षमता:- 45 मेगावॉट
बांयी तट नहर पावर हाऊस
टरबाइन:- 02
कुल क्षमता:- 10 मेगावॉट
पिछले सालों में कब खुले गेट
साल-तारीख-खोले गेट-पानी की निकासी
2013-20 जुलाई-07-351 क्यूमेक
2014-06 अगस्त- 15 गेट- 4450 क्यूमेक
2016-25 जुलाई-06 गेट-566 क्यूमेक
2018-24 जुलाई-07 गेट- 490 क्यूमेक
2019- 09 अगस्त- 15 गेट- 3265 क्यूमेक
केनाल और पावर हाऊस से भी निकासी
बरगी बांध के गेटों के अलावा पानी निकासी के दो और जरिए है। इनमें से एक जल विद्युत संयत्र पावर हाऊस और दूसरा केनाल है। केनाल में भी पांच-पांच मेगावॉट के जल उत्पादन संयत्र लगे हुए हैं। उनसे भी विद्युत उत्पादन होता है।