23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेडिंग कार्ड्स में अब कपल्स के फोटो भी, ये कार्ड्स हैं आजकल ट्रेंड में

वेडिंग सीजन को देखते हुए शहर के मार्केट में आए नए तरह के कार्ड डिजाइनऑनलाइन भी रेडी करवाए जा रहे हैं कार्ड्स

2 min read
Google source verification
card-1.jpg

marriage season,wedding card,batul-Wedding card,Publishing wedding card,LCD screen wedding card,New Wedding Card,wonderful wedding card,unique wedding card,began marriage season,

जबलपुर. वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। वेडिंग के लिए जिस चीज की सबसे पहले सलेक्शन, बुकिंग और खरीदारी की जाती है वह है वेडिंग कार्ड। वेडिंग सीजन को देखते हुए शहर के मार्केट में वेडिंग कार्ड से जुड़ी कई वैरायटीज देखने को मिल रही है। इस बार वेडिंग काड्र्स कुछ ऐसे आए हैं कि उन्हें ओपन करते ही एक लाइट म्यूजिक सुनाई देखा, वहीं फरमान पैटर्न में भी अब कपल्स के फोटो नजर आ रहे हैं।

डिजिटल प्रिंट पर फोकस
वेडिंग कार्ड पर भी डिजिटल प्रिंटिंग में नजर आ रहे हैं। इसके चलते अब लोग ग्लॉसी और बटर पेपर पर भी कार्ड छपवाना पसंद कर रहे हैं। सिटीजन का कहना है कि शादी में वेडिंग कार्ड मोस्ट इम्पोर्टेंट होता है। लोगों को इन्विटेशन कार्ड देखकर ही होने वाले वेडिंग का अंदाजा लग जाता है। ऐसे में वेडिंग कार्ड के सलेक्शन में सिटीजन सबसे ज्यादा टाइम और वक्त देकर खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं।

कार्ड में फोटो भी
वेडिंग के लिए फरमान कार्ड सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। यह टें्रड अभी-अभी फिर से नजर आ रहा है। अब इसमें भी इनोवेशन करते हुए कपल्स के फोटोज भी इन काड्र्स पर प्रिंट करवाए जा रहे हैं। अम्बर और श्रिया का कहना है कि उनकी शादी 21 नवम्बर होने वाली है। उन्होंने अपनी शादी के लिए फरमान कार्ड को सलेक्ट किया है, जिसमें इन्गेजमेंट का फोटो भी प्रिंट करवाया है।

फोटो एल्बम के पैटर्न में
इन दिनों फोटो एल्बम पैटर्न में वेडिंग काड्र्स भी पसंद किए जा रहे हैं। मुख्य रस्मों के लिए फोटोज को शूट करके हल्दी, मेहंदी, संगीत और दूसरे फंक्शन के लिए प्री वेडिंग में शूट किए गए फोटोज का इस्तेमाल किया करके फोटो एल्बम के रूप में वेडिंग कार्ड तैयार किया जा रहा है।