
Marriage
जबलपुर. ऐसे भी दिन आएंगे सोचा नहीं था, कोरोना महामारी के कारण जहां बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है, वहीं लड़के लड़कियों की शादियां भी ऑनलाइन होने लगी है, आश्चर्य की बात है कि शादी भी पूरी तरह रीति-रिवाजों अनुसार ही होती है, लेकिन यहां मेहमानों की भीड़ नहीं लगती है, उन्हें भी शादी की लिंक भेज दी जाती है, रिश्तेदार भी सज-धजकर शादी के ऑनलाइन समारोह में शामिल होते हैं, बस फर्क इतना है कि उन्हें शादियों का भोजन खुद अपने घर ही करना पड़ता है। कोरोना के चलते लाइव वेडिंग खास होती जा रही है।
कोरोना काल एक बार फिर से अपना असर दिखा रहा है । हर दिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में खुद की सुरक्षा की जिम्मेदारी कई गुना बढ़ गई है। दूसरी ओर पारिवारिक आयोजन भी लगातार हो रहे हैं, जहां खास की शादी भी मायने रख रही है वहीं कोरोना नियमों का पालन भी जरूरी है। वेडिंग सीजन में कोरोना को देखते हुए कई तरह के बदलाव सामने आए हैं। इसमें सबसे लाइव वेडिंग खास है।
यू-ट्यूब और गूगल मीट पर शादियां
कोरोना काल को देखते हुए यू-ट्यूब और गूगल मीट पर शादियों का लाइव टेलिकास्ट हो रहा है। टेक्निकल एक्सपर्ट अमरकांत चौधरी ने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए यू- ट्यूब पर लाइव शेयरिंग हो रही है। नियमों का पालन करते हुए कुछ रिश्तेदारों को वेन्यू पर बुलवाया जा रहा है, वहीं कुछ रिश्तेदारों को यू- ट्यूब लिंक शेयर किया जा रहा है ।
तैयारी भी फंक्शन की तरह
ऑनलाइन शादी अटेंड करने के लिए तैयारी भी फंक्शन वाली हो रही है। लाइट मेकअप करके वीडियो ऑन किया जा रहा है, ताकि वीडियो ऑन करते हुए लुक अच्छा दिखे। नेट का प्रबंध भी ऑनलाइन शादियों के लिए खूब किया जा रहा है, ताकि पूरी शादी को ऑनलाइन देखा जा सके।
ये दिख रहा चेंज
- खास मेहमान सिर्फ वैन्यू पर।
-दूसरे शहरों में मेहमानों के लिए ऑनलाइन वेडिंग
- कोरोना बचाव के चलते लोग शादियों में जाने से बच रहे
- गूगल मीट पर शादी के पहले भेजा जा रहा लिंक
Published on:
29 Jan 2022 03:30 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
