27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका को फांसी के फंदे से नीचे उतारा, फिर प्रेमी ने किया ये गंदा काम

शहपुरा थानांतर्गत घटना, बेटी की सूचना पर प्रेमिका को आत्महत्या से रोकने के लिए पहुंच प्रेमी, सांसे थमी देख भागा

2 min read
Google source verification
Married Women Attempt to Suicide, crime,crime was planned,Jabalpur,farmer suicide,Husband Wife suicide,Crime in Jabalpur,Attempt to suicide,Sucide news,jabalpur police,wife suicide by hanging,wife suicide case,Jabalpur Police sp,wife suicide,sucide case,wife attempt to suicide,crime in love married women suicide with lover,married life sad wife suicide,girls attempt to suicide,back step of attempt to suicide,married women suicide,student attempt to suicide,

Married Women Attempt to Suicide

जबलपुर। एक प्रेमी और प्रेमिका के बीच रात को बातचीत के दौरान कुछ नोकझोंक क्या हुई नाराज प्रेमिका अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गई। सुबह जब प्रेमिका की बेटी ने सुबह कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वह काफी देर तक नहीं खुला। उसने खिड़की से झांककर देखा तो मां संगीता फंदे पर झूल रही थी। मामला शहपुरा पुलिस थानांतर्गत का है। जहां, संगीता को फंदे पर झूलता देखकर उसकी बेटी ने नजदीक खेत में काम कर रहे अपनी मां के प्रेमी को रंजीत को सूचित किया। इस पर प्रेमी तत्काल घर में पहुंचा और फांसी के फंदे पर झूल रही प्रेमिका को नीचे उतारा। उसे फर्श पर लेटाकर भाग गया।
दासता पत्नी थी मृतका
पुलिस के अनुसार सिमरिया पाटन निवासी रंजीत सिंह पटेल को उसके गांव की 22 वर्षीय संगीता लोधी से प्रेम हो गया। कुछ दिन के बाद प्यार परवान चढ़ा तो रंजीत ने संगीता को दासता पत्नी के रूप में रख लिया। वह फिलहाल शहपुरा पीडब्ल्यूडी क्वाटर में किराए के मकान में रह रहा था। घटना उस वक्त हुई जब उसकी दासता पत्नी संगीता और उसकी 14 वर्षीय बेटी वैदेही घर पर अकेली थी। रविवार सुबह 8 बजे रंजीत पटेल खेत चला गया। उसकी बेटी वैदेही पड़ोसी के घर पर बैठी हुई थी। इसी दौरान संगीता ने घर में फांसी लगा ली।
कमरे में अंदर से लगी थी कुंडली
पुलिस के अनुसार रंजीत सिंह पटेल का विवाह सोमवती से हुआ था। उसके चार बच्चे हैं। पत्नी सोमवती और दासता पत्नी संगीता एवं उनके बच्चे एक ही घर में साथ-साथ रहते थे। रंजीत की ब्याहता पत्नी सोमवती दो दिन पहले अपने मामा के घर गई हुई थी। घटना वाले जब घर पर कोई नहीं था संगीत ने आत्हत्या कर ली। उसकी बेटी वैदेही सुबह करीब 11 बजे जब घर पहुंची तो दरवाजे की कुंडली अंदर से बंद थी। उसने खिड़की में हाथ डालकर कुंडली खोली। जब अंदर पहुंची तो देखा उसकी मां फासी पर लटकी हुई थी।
मौके से रंजीत के भागने से संदिग्ध हुआ मामला
वैदेही ने घटना की सूचना खेत पर काम कर रहे अपने पिता को दी। रंजीत घर आया और उसने संगीता को फांसी के फंदे से उतारा। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो संगीता की लाश घर पर मिली। संगीत को फंासी के फंदे से उतारने के बाद रंजीत के फरार होने से मामला संदिग्ध हो गया है। घटना को लेकर कई तरह के संदेह जताए जा रहे है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।