
E-pharmacy
जबलपुर/कटनी। ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर दवा दुकानों में भीड़ कम होने लगी। साथ ही घाटा भी होने लगा है। लोगों को सुविधा के नाम पर ऑनलाइन शॉपिंग तो कराई जा रही है, किंतु ये लाखों लोगों के रोजगार को भी मार रही है। वहीं इसे नियमित किए जाने की बात केन्द्र सरकार ने किया है। ऐसे में गली गली दवा दुकानें खोलकर बैठे व्यापारियों का परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए चेतावनी स्वरूप एक दिन का दवा व्यापार बंद रखा गया है। ये पूरे देश में लागू है। सरकार को ऑनलाइन दवा व्यापार रोक लगाना ही होगा। यह बात जबलपुर के दवा व्यापारियों ने गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान कहीं। काले गुब्बारे छोडक़र व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ व ऑनलाइन दवा कंपनियों का विरोध दर्ज कराया। व्यापारियों ने कहा कि सरकार को समय रहते चेतना होगा, अन्यथा इसके परिणाम भुगतने होंगे।
हड़ताल पर दवा विक्रेता, सभी मेडिकल स्टोर्स बंद
केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन दवा की बिक्री को नियमित करने वाले प्रस्ताव के विरोध में देशव्यापी केमिस्ट बंद के तहत कटनी में सभी दवा की दुकानें बंद हैं। डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले इंटरनेट फार्मेसी को मान्यता देने वाले कानून का भी विरोध किया जा रहा है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी यदि प्रदर्शन के बाद भी मांगें पूरी नहीं की गई तो एसोसिएशन सदस्य देशव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे। देशव्यापी एक दिवसीय हड़ताल के संबंध में संजय जायसवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से ऑनलाइन दवा की बिक्री को नियमित करने वाले प्रस्ताव और इंटरनेट फार्मेसी को मान्यता देने वाले कानून का विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके चलते शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में भी केमिस्ट की दुकानें बंद हैं।
Published on:
28 Sept 2018 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
