
Methodist Church in India
जबलपुर. मेथॉडिस्ट चर्च इन इंडिया को पट्टे पर दी गई नेपियर टाउन की छह एकड़ जमीन शासन ने अपने कब्जे में ले ली। शुक्रवार को रांझी एसडीएम ने कार्रवाई पूरी कराई। एक बोर्ड भी लगाया गया, जिसमें उल्लेख किया गया कि इस भूमि से जुड़ा कोई भी संव्यवहार जिला कलेक्टर के माध्यम से किया जाए। अपर कलेक्टर शेरसिंह मीणा ने नौदरा ब्रिज के पास स्टेशन ब्लॉक नम्बर चार, प्लॉट नम्बर चार की दो लाख 65 हजार 115.9 वर्गफुट जमीन को मप्र शासन के राजस्व विभाग के खाते में दर्ज करने का आदेश पारित किया है। शुक्रवार को इसे पूरा करते हुए पुन: प्रवेश की कार्रवाई की गई। इस जमीन पर 40 दुकानें संचालित हो रही हैं। एक स्कूल भी चल रहा है। दुकानदार अब शासन को किराया देंगे।
40 दुकानदारों को किराया शासन के खाते में जमा करने के आदेश
स्कूल शासन चलाएगा
रांझी एसडीएम रूपेश सिंघई ने बताया कि जमीन पर पुन: प्रवेश की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। यहां एक नोटिस बोर्ड लगाया गया है। स्कूल शासन के पास रहेगा। उसका संचालन यथावत रहेगा। दुकानदारों को नोटिस देकर किराया सम्बंधी प्रक्रिया शासन के पक्ष में करने बात कही गई है। इससे पहले मप्र हाईकोर्ट में एक केविएट भी दायर की गई थी।
समाप्त हो चुकी है जमीन की लीज
सिविल स्टेशन ब्लॉक नम्बर चार प्लॉट चार की नजूल मेंटेनेंस खसरे में सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव बोर्ड ऑफ मेथॉडिस्ट चर्च के नाम दर्ज भूमि की लीज अवधि 31 मार्च 1999 को समाप्त हो चुकी थी। इस भूमि का लीज नवीनीकरण जनवरी 1970 में 30 वर्ष के लिए किया गया था। लम्बे अरसे बाद मुख्य मार्ग पर स्थित इस भूमि के लीज नवीनीकरण के लिए डिस्ट्रिक्ट सुपरिटेंडेंट मेथॉडिस्ट चर्च फादर मनीष एस. गिडियन ने 12 सितम्बर 2022 को कलेक्टर के समक्ष लीज नवीनीकरण के लिए आवेदन दिया था। जांच में गड़बड़ियां सामने आईं।
Published on:
22 Jul 2023 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
