सुनने की शक्ति कम हो जाना इस बीमारी को बहरापन कहते है। लोगो में बहरापन अलग-अलग कारणों से होता है। जैसे बढ़ती उम्र के साथ बहरापन हो जाता है, कान की हड्डी का बढ़ जाना, ज्यादा शोर वाली जगह पर काम करना, अधिक मोबाइल फोन का इस्तेमाल और तेज आवाज में गाने सुनना और कैंसर के कारण भी बहरापन हो सकता है। आज हम आपको ऐसी औषधि के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपका बहरापन दूर किया जा सकता है।