18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम मध्य रेल: जबलपुर जोन में ट्रेनों की सुस्त चाल

कोटा डिवीजन में 130 किमी प्रतिघंटे की गति से फर्राटा भर रहीं टे्रनें

less than 1 minute read
Google source verification

image

sudarshan@123 kumar

Dec 24, 2016

rail

rail

जबलपुर. देश में 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से टे्रन चलाने की तैयारी हो रही है, लेकिन पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन अब भी 100 की चाल पर अटका हुआ है। पश्चिम मध्य रेल के तीन डिवीजन में कोटा ही इकलौता एेसा रेल मंडल है, जो 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से टे्रनों को दौड़ा रहा है। इसके मुकाबले भोपाल व जबलपुर डिवीजन टे्रनों की गति के मामले में फिसड्डी हैं।

100 में उलझा जबलपुर
जबलपुर में जोन मुख्यालय होने के बावजूद जबलपुर डिवीजन में सबसे धीमी गति से टे्रनें चल रही हैं। इसके अधिकतर सेक्शन 100 की चाल से आगे नहीं बढ़ पाए हैं। मालखेड़ी-कटनी, सिंगरौली-कटनी, रीवा-सतना में अधिकतम सौ किमी प्रतिघंटे की गति से टे्रनें चल रही हैं। जबलपुर-इटारसी तथा जबलपुर-मानिकपुर के बीच कागजों में टे्रनों की गति 110 किमी प्रतिघंटे है, लेकिन 50 से अधिक परमानेंट व टेम्परेरी कॉशन ऑर्डर के अवरोधों के चलते 90 से ज्यादा की तेजी नहीं पकड़ रहीं।
120 तक पहुंचा भोपाल
भोपाल डिवीजन का भोपाल-बीना खंड ही एेसा है, जहां टे्रनों को 120 किमी प्रतिघंटे की गति से चलाया जा रहा है। इस डिवीजन के भोपाल-इटारसी व इटारसी-भोपाल खंड में टै्रक की क्षमता 110 किमी प्रतिघंटे पर ही अटकी है। भोपाल-बीना थर्ड लाइन में बरेठ-बीना के बीच टे्रनों को 90 की ही परमीशन थी, जिसे हाल ही में बढ़ाकर 110 किया गया है।

ये भी पढ़ें

image