जबलपुर। शराब माफियाओं की तरह दूध माफिया भी सिंडीकेट बनाकर काम कर रहे हैं। जिससे दूध के दाम आए दिन बढ़ रहे हैं। दाम नियंत्रित नहीं होने के कारण आवश्यक होने के बाद भी दूध नहीं मिल पा रहा है। उक्ताशय का आरोप भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने लगाया है। युमो ने शुक्रवार को कलेक्टर एमसी चौधरी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपाप। युमो ने दूध के दाम नियंत्रित करने की मांग की।