जबलपुर। जिले में आयरन ओर के सबसे बड़े खननकर्ता के दोनों भंडारण लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। खननकर्ता प्रदीप मित्तल पर दो करोड़ 20 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। खनिज विभाग की टीम ने जांच में पाया कि मित्तल की सिहोरा के ग्राम पाराखेड़ा में स्वीकृत भंडारण स्थलों पर सवा नौ लाख टन आयरन ओर स्टॉक किया गया था। जबकि, उसके आंकड़ों में महज सात लाख टन आयरन ओर का स्टॉक दर्शाया गया था।