नाबालिग का किया अपहरण, शारिरिक संबंध बनाए, बच्चा पैदा किया और जलाकर दफना दिया
बच्ची के माता पिता समेत पति और सास, ससुर पर गंभीर मामला दर्ज

जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र की नाबालिग का प्रीतम नाम के युवक ने प्रलोभन देकर अपहरण किया। उससे शारीरिक सम्बंध बनाए। उसने बच्चे को जन्म दिया। संदिग्घ परिस्थितियों में मौत के बाद उसका शव दफना दिया गया। पुलिस ने शव को उखड़वाया और डीएनए टेस्ट कराया। रिपोर्ट मिलने के बाद प्रीतम पर दुराचार और नाबालिग के माता-पिता समेत प्रीतम के माता-पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला
डीएनए रिपोर्ट मिलने पर मृतका के माता-पिता व अन्य पर केस
बरगी थाने के एसआई कुलदीप ने बताया गुरुवार को बताया कि वर्ष 2018 में 14 वर्षीय किशोरी का प्रीतम ने अपहरण कर लिया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज दोनों को दस्तयाब किया। किशोरी ने रिश्तेदार के यहां जाने की बात कही। नाबालिग गर्भवती होने की बात माता-पिता और प्रीतम के माता-पिता को भी पता थी। इस पर नाबालिग का प्रीतम से विवाह करा दिया गया। नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया। यह बात पुलिस से छिपाई। 19 जनवरी 2020 को नाबालिग झुलस गई। मेडिकल में में 27 जनवरी के उसकी मौत हो गई। मायके और ससुराल वाले उसे गांव लाए और उसे दफना दिया। पुलिस ने शव उखड़वाया। डीएनए टेस्ट से पता चला कि बच्चा प्रीतम का ही है। प्रीतम ने जब दुराचार व अपहरण किया, तब मृतका नाबालिग थी। इसके चलते पुलिस ने प्रीतम पर प्रकरण दर्ज किया। मृतका के माता पिता और प्रीतम के माता-पिता पर इसलिए एफआईआर की गई क्योंकि पूरे घटनाक्रम की जानकारी होने के बाद भी उन्होंने मामले को छिपाया।
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज