
MP High Court give permission to Minor for abortion at 31 weeks
MP News: मध्यप्रदेश से शक्ति के दुरुपयोग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहीं सीधी की महिला विधायक को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को निलंबित कराना भारी पड़ गया। हाईकोर्ट ने इसे शक्ति का दुरुपयोग बताया। वहीं कोर्ट ने सीईओ राजेश रायकवार का निलंबन आदेश निरस्त कर तत्काल बहाली के आदेश दिए।
सीईओ राजेश की ओर से याचिका में कहा गया, उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की गांधीग्राम शाखा के एक क्लर्क का सीधी तबादला किया था। इससे नाराज महिला विधायक (याचिका में नाम नहीं) ने 5 जून को फोन पर याची को डांटा-धमकाया। आरोप लगाया कि उसने विधायक, प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर अपशब्द कहे हैं। विधायक के साथ दो और विधायकों ने प्रभाव का इस्तेमाल कर प्रभारी मंत्री के जरिए 10 जून को याचिकाकर्ता को निलंबित करा दिया।
सुनवाई में कोर्ट ने पाया, सीईओ के खिलाफ की गई कार्रवाई प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है, बल्कि अहम को ठेस पहुंचने से जुड़ा विषय है। कार्रवाई नियमित प्रशासनिक कार्यों को लेकर नहीं, बल्कि अत्यधिक शक्तियों का प्रयोग कर पक्षपातपूर्ण व विधायक के इशारे पर की गई थी।
Updated on:
03 Aug 2025 09:15 am
Published on:
03 Aug 2025 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
