23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MLA हेमंत कटारे केस- पत्रकार वार्ता में बोली युवती, जेल में निर्वस्त्र कर मुझसे करवाई मसाज

MLA हेमंत कटारे केस- पत्रकार वार्ता में बोली युवती, जेल में निर्वस्त्र कर मुझसे करवाई मसाज

2 min read
Google source verification
congress leader katare rape case latest decision by mp high court,congress leader  in mp,congress leader ,Congress leader,mp congress leader ,hemant katare ,hemant katare,Congress Leader Hemant Katare,Hemant Katare in MP,Hemant Katare in Madhya Pradesh,Hemant Katare Latest News,MLA Hemant Katare latest news,mp high court judgment/order,mp high court judgement in hindi,mp high court judgement jabalpur,Jabalpur High Court,Jabalpur,

congress leader katare rape case latest decision by mp high court

जबलपुर। कांग्रेस विधायक पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीडि़ता ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में अपने सनसनीखेज बयान से सभी को चौंका दिया । उसका बयान सुनते ही मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं राजनीतिक गलियारों में भी विरोधियों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। पीडि़ता ने गुरुवार को कोर्ट में दिए गए अपने बयान में कहा है कि हेमंत कटारे से मुझे आज भी नफरत है। मैं लगातार तीन महीनों से झूठ पर झूठ बोल रही हूं, लेकिन आज हर एक शब्द सही कहूंगी।

about- कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को झूठा फंसाया, पीडि़ता ने पत्रकार वार्ता में दिया बयान

पीडि़ता ने कहा जेल में बंद रहने के दौरान मुझसे मिलने सह आरोपी विक्रम, वकील और विशाल खत्री पहुंचे थे। 27 तारीख को विक्रम मुझसे जेल में मिलने पहुंचा। विक्रम वकील और एक पत्रकार ने मिलकर मुझसे झूठे आरोप लगाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि हेमंत कटारे के सारे दुश्मन एक हो गए हैं, तुम आरोप लगाओ बाकि हम देख लेंगे।

जेल में किया निर्वस्त्र, कराई मसाज
पीडि़ता यहीं नहीं रुकी उसने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए पत्रकारों को बताया कि विधायक ने कभी भी उसका कोई दुरुपयोग नहीं किया। बल्कि जेल में मेरे साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। उसने बताया कि मुझे जेल में निर्वस्त्र किया गया, मसाज भी करवाई गई। मेरा सेक्सुअल ह्रासमेंट हेमंत कटारे ने नहीं बल्कि जेल में किया गया है।

सीजे को पत्र लिखने किया मजबूर
पीडि़ता ने बताया कि मैंने एसआईटी को सबकुछ झूठ बोला है। मुझसे चीफ जस्टिस को पत्र लिखने के लिए मजबूर किया गया है। पत्राचार के बाद अदालत बदल गई। मेरा राजनीतिक दुरुपयोग किया गया है। मेरे पास एसी की टिकिट आती गईं, इसके अलावा इनोवा लग्जरी गाड़ी भी भेजी गई। इस पूरे खेल के पीछे अरविंद भदौरिया नाम के व्यक्ति का हाथ हैं। चाहें तो मेरा नार्को टेस्ट करवा लीजिए, पर जो आज कहा वहीं सच है। मैंने जो आरोप हेमंत कटारे पर लगाए हैं, वे सब वापस लूंगी।