27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव नजदीक तो विकास कार्यों के लिए खोले हाथ

विधायक निधि में विकास कार्यों में तेजी, ढाई करोड़ का मिलता है बजट

3 min read
Google source verification
dji_0028.jpg

जबलपुर. विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही माननीय सक्रिय हो गए हैं। वे अपने क्षेत्र में विकास कार्यों में खर्च करने में कंजूसी नहीं बरत रहे हैं। सडक़, नाली, सामुदायिक और स्कूल भवनों के लिए राशि जारी कर रहे हैं। वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 70 प्रतिशत राशि के प्रस्ताव बन गए। इनमें से 48 प्रतिशत कार्य स्वीकृत हो गए हैं।

मतदाताओं से कर रहे सम्पर्क

जिले में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर आठ विधानसभा क्षेत्र हैं। विधायक अपने-अपने क्षेत्र में लोगों से मिल रहे हैं। मतदाता अपने क्षेत्र में कोई विकास कार्य कराना चाहते हैं तो उसमें तत्काल अपनी सहमति दे रहे हैं। तीन विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां विकास कार्यों के लिए 80 प्रतिशत राशि को मंजूरी मिल गई है।

कार्यों को लेकर उतरेंगे मैदान में

माननीयों की योजना है कि अगस्त-सितंबर तक सभी विकास कार्य शुरू हो जाएं, ताकि उनके पास दिखाने के लिए काम हों। इसके बाद वे पूरा समय कैम्पेनिंग पर देंगे। जिन माननीयों को दोबारा टिकट मिलने संभावना समझ आ रही है, उन्होंने चुनावी रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है। स्वेच्छानुदान में भी खोले हाथ माननीय विकास कार्यों के साथ स्वेच्छानुदान राशि खर्च करने में भी हाथ खोल रहे हैं। पहले तीन माह में इस मद से काफी राशि का आवंटन हो चुका है। अभी विधायकों को 50 लाख रुपए स्वेच्छानुदान राशि मिलती है। 25 लाख रुपए और बढ़ रहे हैं। ऐसे में 75 लाख रुपए वे इस मद में खर्च कर सकते हैं। जुलाई के पहले पखवाड़े तक 60 प्रतिशत राशि का आवंटन इस निधि से किया गया है।

नए क्षेत्रों में विकास कम

विधानसभा क्षेत्रों में नगर निगम के नए वार्ड भी आते हैं। ये पहले पंचायतों के अधीन थे, अब नगर निगम में शामिल हो गए हैं। सबसे ज्यादा नए क्षेत्र बरगी, केंट और पनागर विधानसभा क्षेत्र में हैं। बरगी और केंट विधानसभा में शामिल नए क्षेत्रों में विकास कार्य कम हुए हैं. पनागर वाला हिस्सा काफी पिछड़ा है। इसमें ज्यादातर भाग लमती क्षेत्र का है।

विकास निधि की स्थिति

विधानसभा क्षेत्र -- आवंटन--कार्य-- अनुशंसा-- स्वीकृत कार्य-- स्वीकृत राशि

पाटन 250 110 211 50 89

बरगी 250 56 200 56 200

पूर्व 250 96 204 94 200

उत्तर 250 87 176 87 176

केंट 250 83 168 43 83

पश्चिम 250 61 128 24 46

पनागर 250 27 198 19 119

सिहोरा 250 08 24 07 23

(नोट : 18 जुलाई की स्थिति में आवंटन, कार्य और अनुंशसा राशि लाख रुपए में)

सिहोरा विधानसभा क्षेत्र सबसे पीछे

विकास कार्यों के मामले में सिहोरा विधानसभा क्षेत्र सबसे पीछे है। यहां आठ कार्यों के लिए 24 लाख रुपए की अनुशंसा की गई है। उसमें भी 7 कार्य और 23 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। सबसे ज्यादा 2 करोड़ 4 लाख के कामों के प्रस्ताव पूर्व विधानसभा से दिए गए। उसमें 2 करोड़ के कामों की स्वीकृति मिली है।

क्षेत्र में विधायक निधि से काफी काम कराए हैं। नए क्षेत्रों में भी विकास कोई कमी नहीं की है। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 10-10 लाख रुपए के विकास कार्य कराने के प्रयास कर रहे हैं।

अशोक रोहाणी विधायक केंट

क्षेत्र में स्कूलों की हालत ज्यादा खराब थी। उनका जीर्णोद्धार कराया है। नए भवन भी बनाए हैं। नए वार्ड 71 और 72 में सडक़ों का निर्माण कराया है। तेवर में नर्मदा जल पहुंचाने का काम किया है।

संजय यादव, विधायक बरगी क्षेत्र

विधायकों की तरफ से विकास योजना और स्वेच्छानुदान राशि के जो प्रस्ताव और अनुशंसा आ रही है, उन्हें समय पर स्वीकृत कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

आरडी जर्हा, संयुक्त संचालक, संभागीय योजना एवं सांख्यिकीय विभाग