22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस वाली का बीच रास्ते मोबाइल लूटा, cctv में कैद हुए चोर, फिर उगले बड़े बड़े राज

व्योहारबाग एवं थाना लॉर्डगंज अंतर्गत हुई लूट का खुलासा 3 लुटेरे गिरफतार, छीने हुये 03 मोबाइल, 01 स्कूटी पेप एवं दो चुराई हुई मोटर साइकिल जप्त

2 min read
Google source verification
loot_01.jpg

criminals arrested

जबलपुर। थाना बेलबाग में मंगलवार को रात लगभग 12 बजे महिला आरक्षक कामिनी बघेल ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि सोमवार शाम करीब 06-00 बजे फोन से बात करते हुये घर जा रही थी. जैसे ही डां. विनय राय की क्लीनिक ब्यौहारबाग के सामने पहुंची तभी पीछे से लाल सफेद रंग की स्कूटी पेप मे सवार 03 लडके आये पीछे बैठे लडके ने जबरदस्ती उसके हाथ से महरून कलर वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती करीबन 10 हजार रूपये का छीन लिया और भाग गये।

गिरफ्तार आरोपी-
1-सोएब उर्फ गुरिल्ला पिता स्व. मुख्तार उम्र 18 साल निवासी कलकत्ता मुल्लाजी का बाडा पचकुइया थाना हनुमानताल
2-नौशाद मोहम्मद पिता इरशाद मोहम्मद उम्र 19 साल निवासी कलकत्ता मुल्लाजी का बाडा पचकुइया थाना हनुमानताल
3- 16 वर्षिय अपचारी बालक

ये हुई जप्ती- छीने हुये मोबाईल 02 मोबाईल वीवो कम्पनी के, 01 रियलमी ( एम आई) कम्पनी का तथा 01- स्कूटी पेप क्र. एमपी 20 एस 8109 एवं 01 बजाज पल्सर 150 क्रमांक एमपी 20 एमव्ही 6973, 01 टी वी एस विक्टर क्र एमपी 21 डी 5258 जप्त ।

लूट के स्थान पर मिले फुटेज के आधार पर संदेही सोएब उर्फ गुरिल्ला, नौशाद मोहम्मद एवं एक 16 वर्षिय अपचारी बालक को पकडा गया, एवं पूछताछ की गई। तो मोबाईल छीनना स्वीकार किये तथा लार्डगंज में महाराष्ट स्कूल के पास से एक व्यक्ति से वीवो कम्पनी का मोबाईल एवं चण्डाल भाटा में पैदल बात करते हुये जा रही एक लडकी से एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल छीनना बताया।

तीनो की निशादेही पर छीना हुये 3 एमोबाईल एवं घटना में प्रयुंक्त स्कूटी एमपी 20 एस 8109 जप्त करते हुये सघन पूछताछ की गई तो दोनेा ने सिविक सैंटर से 1 बजाज पल्सर मोटर सायकिल एवं 1 विक्टर मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियेां की निशादेही पर चुराई हुई 01 बजाज पल्सर 150 क्रमांक एमपी 20 एमव्ही 6973, 01 टी वी एस विक्टर क्र एमपी 21 डी 5258 भी जप्त की गयी है।