15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहम्मद शमीम का आलीशान बंगला ध्वस्त, भारी पुलिस बल तैनात-वीडियो

मोहम्मद शमीम का आलीशान बंगला ध्वस्त, भारी पुलिस बल तैनात-वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
bungalow destroyed by mp government

bungalow destroyed by mp government

जबलपुर। माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज गुरुवार की सुबह जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने तहसील पनागर के ग्राम खजरी के 263/2 में पंचायत की बिना अनुमति के लगभग 1750 वर्गफुट भूमि पर किये जा रहे अतिरिक्त निर्माण को तोडऩे की प्रारम्भ कार्यवाही की गई । जिस भवन के अवैध रूप से बनाये गये हिस्से को ध्वस्त किया जा रहा है उसे मोहम्मद शमीम पिता मोहम्मद हाजी अब्दुल बशीर का बताया गया है ।

खिरिया में मोहम्मद शमीम के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की करवाई एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई ।मौके पर एडिशनल एसपी अमित कुमार, एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन, सीएसपी गोहलपुर, अखिलेश गौर, सीएसपी अधारताल अशोक तिवारी, थाना प्रभारी माढ़ोताल, हनुमानताल , भेड़ाघाट, मदन महल एवं ओमती, तहसीलदार राजेश सिंह, दिलीप चौहान, नायब तहसीलदार संदीप जयसवाल, नगर निगम से सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी सागर बोरकर, दल प्रभारी उमेश सोनी, एहसान खान, नरेंद्र कुशवाहा, मुकेश पारस एवं अतिक्रमण की पूरी टीम मौजूद है।

माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज गुरुवार को दूसरी कार्यवाही में तहसील अधारताल अंतर्गत ग्राम चांटी के खसरा न. 130/2 में बना लेंटर युक्त दो मंजिला भवन के 86 वर्गफुट के अवैध रूप से बने हिस्से को भी ध्वस्त कर दिया गया ।