
Gambling
जबलपुर/ शहर का नामी समाजसेवी जो लावारिस लाशों का अंतिम शासकर करता है को पुलिस ने जुआ फड़ चलने पर गिरफ्तार कर लिया है। मोक्ष के आशीष ठाकुर समेत कई जुडी धरे गए हैं। पुलिस के अनुसार 15 नवम्बर की देर रात पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना मिली कि मेडिकल कॉलेज स्थित बाबू कालोनी में नव युवक दुर्गा उत्सव समिति पंडाल के पीछे टेंट के परदे की आड़ में गद्दा बिछाकर मोक्ष वाला आशीष ठाकुर जुआ खिलवा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी के नेतृत्व में पुलिस लाईन टीम ने थाना गढ़ा पुलिस के साथ संयुक्तरूप से बताये स्थान पर दबिस दी। जिससे बाबू कॉलोनी में नव युवक दुर्गा उत्सव समिति दुर्गा प्रतिमा पंडाल के पीछे जुआ खेल रहे जुआरियों में भगदड़ मच गई, घेराबंदी करते हुए पीछा कर 10 जुआरियों को पकड़ा गया.
नाम पता पूछने पर अपने नाम आशीष ठाकुर 38 वर्ष निवासी बाबू कॉलोनी गढ़ा, हिमांशु सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी शास्त्रीनगर तिलवारा, हर्षित श्रीवास उम्र 25 वर्ष निवासी जेडीए कालोनी बाजनामठ गढ़ा, अनिल लोधी उम्र 39 वर्ष निवासी पिडरई थाना भेड़ाघाट, तरूण सिन्हा उम्र 18 वर्ष निवासी शारदा चौक गढ़ा, ठाकुर अप्पी सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी बीटी तिराहा , सोनू विश्वकर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी शुक्ला डेयरी के पास शास्त्रीनगर, गढ़ा, विजय उर्फ रतन तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी शास्त्रीनगर तिलवारा , जितेन्द्र ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी शास्त्रीनगर तिलवारा, अभिषेक मल्लाह उम्र 20 वर्ष निवासी सर्वेन्ट क्वाटर मेडिकल कॉलेज गढ़ा बताये गए। जुआ फड़ से फरार रोशू खत्री निवासी प्रेमनगर दशमेश द्वारा के पास गढ़ा एवं नाल काट रहे निक्की पटेल निवासी सिद्ध नगर गढ़ा की सरगर्मी से तलाश जारी है
जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते एंव 40 हजार 800 रूपये नगद जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत थाना गढ़ा में कार्यवाही की गई है।
Published on:
16 Oct 2021 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
