14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों से बीच रास्ते अश्लील हरकत, शर्मसार हुआ शहर

महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों से बीच रास्ते अश्लील हरकत, शर्मसार हुआ शहर  

2 min read
Google source verification
molestation of cricket player girls

molestation of cricket player girls

जबलपुर. नीमखेड़ा में खेली जा रही अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता से लौट रही छिंदवाड़ा और बालाघाट की 30 खिलाडिय़ों को रविवार को गौर से इनकम टैक्स चौराहे तक पांच किमी का सफर खौफ और दहशत में तय करना पड़ा।

news facts-

नशे में धुत पांच बाइक सवार युवकों की करतूत
बस का पीछा कर अश्लील हरकत, बस चालक को पीटा
खौफ के बीच महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों ने तय किया पांच किलोमीटर का सफर
दो आरोपित गिरफ्तार, तीन फरार,
सीएम के गृह जिले छिंदवाड़ा और बालाघाट से आई है महिला टीम

इसका कारण था नशे में धुत पांच बाइक सवारों का पीछा करना। इस दौरान वे लड़कियों को अश्लील इशारेबाजी भी कर रहे थे। उन्होंने दो बार बस रोक कर चालक के साथ मारपीट भी की। इनकम टैक्स चौराहे के पास लड़कियों ने डायल-100 को सूचना दी, तब बाइक सवार भागे। ओमती पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। घटना से आक्रोशित लड़कियों और कोच ने ओमती थाने में हंगामा किया और लिखित शिकायत भी दी।

पूरे रास्ते करते रहे छेड़छाड़
छिंदवाड़ा टीम के कोच श्रीकांत चंदेल ने बताया, बाइक से पीछा कर रहे पांचों लडक़े बस के दाएं-बाएं चलकर लड़कियों पर छींटाकशी कर रहे थे। बीच में बस चालक के साथ मारपीट भी की। शाम चार बजे के लगभग बस इनकम टैक्स चौराहे पर पहुंची तो सामने बाइक अड़ाकर बस को रोक लिया। विरोध करने पर पांचों ने उससे और अन्य कोच के साथ मारपीट की। बस में सवार लड़कियां दहशत में चिल्लाने लगीं। इसी बीच एक लडक़ी ने डायल-100 को सूचना दी।
सायरन की आवाज सुनते ही भागे- डायल-100 वाहन के सायरन की आवाज सुनते ही पांचों लडक़े फरार हो गए। पुलिस ने पीछा कर दो लडक़ों को उनकी बाइक के साथ दबोच लिया। उन्हें ओमती थाने ले जाया गया। इस बीच कोच और सभी लड़कियां भी थाने पहुंच गईं। थाने

में करीब एक घंटे तक हंगामे की स्थिति रही।
हो सख्त कार्रवाई- छिंदवाड़ा टीम में शामिल खिलाड़ी अतीफा असलम खान ने बताया, सभी लड़कियां डरी हुई थीं। पुलिस का रिस्पांस तो तुरंत मिला, अब आरोपितों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे वे किसी अन्य लडक़ी के साथ ऐसा कृत्य करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएं।

ये है मामला
जानकारी के अनुसार नीमखेड़ा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को छिंदवाड़ा और बालाघाट के बीच सेमी फाइनल मैच था। दोपहर 3.30 बजे मैच समाप्त हुआ। दोनों टीमों की 30 लड़कियां और छह कोच बस से लौट रहे थे। गौर के पास निर्माणाधीन सडक़ पर खड़े कुछ लडक़ों पर पानी का छींटा पड़ गया। इस पर लडक़ों ने पांच वाहनों से बस का पीछा करना शुरू कर दिया।

महिला क्रिकेट टीम और कोच के साथ अभद्रता करने वाले जयप्रकाश नगर निवासी गौरीशंकर नामदेव और रोहित उपाध्याय को हिरासत में लिया गया है। उनके तीन अन्य फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
- नीरज वर्मा, टीआइ ओमती