25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#monsoon_update: जबलपुर में 6 इंच से अधिक बारिश, शहर तरबतर- देखें वीडियो

जबलपुर में 6 इंच से अधिक बारिश, शहर तरबतर- देखें वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
Monsoon heavy rain in the jabalpur city

Monsoon heavy rain in the jabalpur city

जबलपुर। शहर में मानसून के आगमन में देरी जरूर हुई लेकिन शुरुआत में ही जोरदार वर्षा ने सारी कसर पूरी कर दी। मंगलवार को शाम होते ही आसमान में काले बादल छा गए और गरज-चमक के साथ झमाझम वर्षा का दौर शुरू हो गया। मंगलवार की सुबह से रात तक करीब दो इंच वर्षा हुई । इसके चलते नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार इसी तरह वर्षा का सिलसिला अगले 24 घण्टों में जारी रहेगा।


जिस तरह लगातार वर्षा हो रही है उससे वर्षा का आंकड़ा 163.1 मिलीमीटर यानी 6 इंच से अधिक हो गया है। सोमवार को 52 मिलीमीटर यानी दो इंच से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई थी। वहीं सोमवार की रात से मंगलवार को रात साढ़े 8 बजे तक 45.2 मिमी अर्थात करीब दो इंच वर्षा दर्ज की गई है।

चार प्रणालियां सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में चार मौसम प्रणालियों के असर से अभी कुछ दिन वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। अगले 24 घंटे में जबलपुर सहित संभाग के कटनी, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी सहित आस-पास के जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।