नदी की बाढ़ से हिरन नदी में बहा लोडिंग वाहन मिला, चालक लापता- देखें वीडियो
जबलपुर/ हिरन नदी में लोडिंग चार पहिया वाहन तेज बहाव में बह गया। हादसा मंगलवार रात मझौली थाना क्षेत्र की इंद्राना चौकी के अंतर्गत हिरन नदी के गाडा (गनियारी) घाट में हुआ। वाहन पुल से 40 फीट दूर जाकर पत्थर में अटक गया। वाहन का चालक लापता है। बुधवार को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर वाहन को बाहर निकाला। लेकिन चालक का पता नहीं चला। पुलिस का अनुमान है कि गाडा (गनियारी) घाट में पुल पर पानी होने के बाद भी चालक ने वाहन निकालने की कोशिश की होगी और अनियंत्रित होकर वाहन सहित नदी में गिर गया।
एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
वाहन के नदी में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी। पुलिस की सूचना पर बुधवार सुबह पहुंची। होमगार्ड के प्लाटून कमांडर मनीष लोहट ने बताया कि वाहन मिलने के बाद जांच कराई गई। उसमें कोई मिला नहीं।
तलाश रही पुलिस
वाहन का चालक लापता है। हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। इंद्राना चौकी प्रभारी केशव बघेल ने बताया कि चालक के सामने नहीं आने से उसके लापता होने का शक है। तलाश की जा रही है।